दन्तेवाड़ा

प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद
15-Mar-2024 4:08 PM
प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद

दंतेवाड़ा, 15 मार्च। दंतेवाड़ा स्थित जिला ग्रंथालय ऑडिटोरियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम सुराज लाइव वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सीधे वर्चुअल रूप से जुडक़र लोगों को संबोधित करने के साथ हितग्राहियों से वार्तालाप भी किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के साथ प्रधान मंत्री के योजनाओं के बारे में जाना और लाभ लेने की बात कही।

कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने रमेश पोडियाम, कोसा पोडियाम, अनतराम, कोसी करटामी, किरसूराम कश्यप, बुध राम कोर्राम, लखन इच्छाम, गोकुल यादव, लखमी तथा शफीक खान सहित 11 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राय सायकल तथा एक हितग्राही को व्हीलचेयर प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, अंत्यव्यवसायी विभाग हितग्राही, महिला स्व सहायता समूह के हितग्राही तथा दिव्यांग हितग्राही सहित लगभग 230 हितग्राही वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग, डॉ. आनंद जी सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, संतोष टोप्पो और जिला सूचना अधिकारी श्रीनाथ प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news