दन्तेवाड़ा

गांवों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम
15-Mar-2024 10:43 PM
गांवों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 15 मार्च। एएम/एनएस इंडिया के सीएसआर टीम किरंदुल द्वारा दंतेवाड़ा के मादड़ी, पैनार, फूलपाड़, किरंदुल, टिकनपाल, समेली गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 443 किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इसके साथ ही यहां महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

लाभार्थियों ने अपने द्वारा अपनाए गए मासिक धर्म की स्वच्छता के तरीके को टीम के साथ साझा किया। इस  दौरान सीएसआर की टीम द्वारा उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के महत्व और सही तरीकों के बारे में बताया गया।

एएम/एनएस इंडिया महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं, जैसे महिलाओं से उनके मासिक धर्म स्वच्छता के प्रबंधन के लिए खुलकर चर्चा कर उनकी समस्यायों का हल निकालना एवं मासिक धर्म से जुड़ी उचित जानकारियां प्रदान करना।

एएम/एनएस इंडिया कंपनी के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा, स्पोर्ट्स एवं रोजगार के क्षेत्र शामिल हैं। एएम/एनएस द्वारा किये जा रहें इन सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का मुख्य उद्देश्य स्थानीय आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को प्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुंचाना है जिसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ जागरूक एवं सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news