गरियाबंद

फर्जीवाड़ा कर राशि गबन का आरोप, सरपंच व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग, शिवसेना का धरना-प्रदर्शन
16-Mar-2024 1:53 PM
फर्जीवाड़ा कर राशि गबन का आरोप, सरपंच व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग, शिवसेना का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 मार्च। ग्राम पंचायत छिंदोला के कार्यवाहक सरपंच व पंचायत सचिव पर कार्रवाई को लेकर शिवसेना के जिला अध्यक्ष वैश्य राठौर के नेतृत्व में शिवसैनिकों तथा छिंदोला पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया।

जनपद पंचायत की प्रभारी सीईओ पर, पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये तिरंगा चौक पर पुतला दहन भी किया गया। पश्चात जनपद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। शिवसेना द्वारा जारी 5 बिंदुओं के ज्ञापन के अनुसार ग्राम पंचायत छिंदोला के कार्यवाहक सरपंच संतोष ग्राम पंचायत छिंदोला के कार्यवाहक सरपंच संतोष कुमार ध्रुव तथा सचिव चतुर सिंह देव द्वारा फर्जीवाड़ा कर राशि गबन किए जाने की  सूक्ष्म जांच कर सरपंच को पदमुक्त व सचिव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पुतला फूंक धरना दी।

ज्ञात हो कि छिंदोला पंचायत के निर्वाचित पंच भगोली साहू, संतोषी पटेल, कैलाश बाई, लोमीन कंवर, यशोदा कंवर, दुर्गा ध्रुव, ग्रामीण मोतिन बाई साहू, पार्वती साहू, धर्मिन साहू, देवकुंवर साहू, लता मानिकपुरी, सरिता ध्रुव, आदि द्वारा अनेकों बार पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ के समक्ष लिखित शिकायत की गई है, कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को जनपद के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

पुतला फंूकने वाले शिवसैनिक पर सरपंच सचिव ने लगाया वसूली का आरोप

शुक्रवार को एक ओर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा के आरोप लगाकर प्रभारी जनपद सीईओ का पुतला फंूकने वाले शिव सैनिक के खिलाफ सरपंच सचिव ने वसूली का आरोप लगा कलेक्टर, एसपी जिला पंचायत सीईओ जनपद सीईओ को मामले की लिखित शिकायत की गई है।

सरपंच सचिव का कहना है कि शिवसेना प्रमुख वैश्य राठौर पंचायत में सूचना अधिकार लगा कर लगातार वसूली करते है, शिकायत कर डराते धमकाते है। पंचायत में शिकायत नहीं रहती है। सिर्फ ब्लैकमेंलिंग की जाती है। सभी पंचायतों में घूम घूम के उगाही के लिए सूचना अधिकार लगा रहा है। गुजरा, छिंदौला, कोकड़ी सहित कई पंचायत में प्रताडि़त कर रहा है। मामले में उन्होंने भी जांच कार्रवाई की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news