गरियाबंद

दिव्यांगता अभिशाप नहीं अवसर है-रोहित
16-Mar-2024 3:49 PM
दिव्यांगता अभिशाप नहीं अवसर है-रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 मार्च। ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर के जनपद पंचायत परिसर में शुक्रवार को अनेक दिव्यांगजनों को छग शासन समाज कल्याण विभाग की ओर से आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम राजिम विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू व अन्य अतिथिगण मौजूद हुए। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि एक अवसर है, हमारे बीच अनेक ऐसे उदाहरण दिखाई देते हैं जहाँ दिव्यांगजनों ने सामान्य व्यक्तियों से अधिक परिश्रम कर अपनी ख्याति अर्जित की है। केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीबों, दिव्यांगों, किसानों, नौजवानों सहित सर्व समाज के हितों के लिएं अनेक कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। पूर्व की सरकारों में सरकारी सुविधा लेने के लिये पात्रों को लाभ नहीं मिल पाती थी, लेकिन जब से प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभाली है। योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। किसानों को सम्मान निधि के साथ ही दो साल का बोनस, महतारी वंदन और 3100 रूपये धान की कीमत दे रही जिससे सभी ओर हर्ष का माहौल व्याप्त है। उपकरण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में कमल किशोर, कालिंदरी बाई,रमेशू, भुवन, एवन, रामप्रसाद, भगईया बाई, गणेश को बैटरी वाला ट्राईसिकल प्रदान किया गया।

इसी प्रकार अमित, हीराधर, देवलाल,भागवत, राही बाई को सामान्य ट्राईसिकल दी गई तथा वासु और नमन को व्हील चेयर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेश्याम साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्यगण जगदीश साहू, होरीलाल साहू, दीपक साहू, राजबाई दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यदु,नेहरू साहू, यादराम सिन्हा, टायल राम साहू, सीईओ अजय पटेल, ओमप्रकाश साहू, माधुरी साहू, इन्द्राणी साहू, रेखराम साहू, मोहनू साहू सहित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news