गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में वाटर कूलर मशीन
16-Mar-2024 3:50 PM
राधाकृष्ण मंदिर में वाटर कूलर मशीन

नवापारा-राजिम, 16 मार्च। नगर के सामाजिक संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने नवापारा के हृदय स्थल गांधी चौक के पास सेठ रेखराज चतर्भुज भागीरथ राधाकृष्ण मंदिर में गर्मी को देखते हुए फिल्टर वाटर कूलर मशीन लगाई गई। मंदिर के ट्रस्टी गिरधारी अग्रवाल ने कहा कि इस समिति को जनकल्याण, धार्मिक आयोजन के नाम से केवल अंचल ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में इस समिति का नाम है। इनके जनकल्याण के कार्य वास्तव में प्रेरणा दायक है। डॉ.टीएन रमेश ने कहा कि ऐसी संस्था नगर के लिए गौरवांवित करने वाला है। डॉ.राजेन्द्र गदिया ने कहा कि इस समिति के संस्थापक की सोच और उनके टीम वर्क वास्तव में सराहनीय है।

 मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल ने कहा समिति जो भी धार्मिक, सामाजिक कार्य करेगी उसमें राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट का सदा सहयोग रहेगा।

आभार प्रदर्शन चालीसा समिति की अध्यक्ष श्रीमती तारणी शर्मा ने किया।

इस अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर के ट्रस्टी गोपाल अग्रवाल, गोविंद मोहन अग्रवाल, पुजारी रविशंकर, विनोद जैन, ज्ञानचंद बंगानी, सुरेश, दीपेश काबरा, संतोष अग्रवाल, यश चंद्राकर, समिति के अध्यक्ष धरम साहू, पवन यदु, नंदकिशोर राठी, सुमित पंजवानी, चालीसा समिति के सरिता सिंग डॉली, पिंकीं, ईशा, लक्ष्मी, डिगेश्वरी, छाया, चंचल, तनिसा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news