गरियाबंद

राधा-कृष्ण मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, विधायक ने किया शिलान्यास
16-Mar-2024 7:23 PM
राधा-कृष्ण मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, विधायक ने किया शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 16 मार्च। बजरंग चौक कुर्मीपारा में स्थित 100 साल पुराना राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास विधायक अजय चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर  के करकमलों से संपन्न हुआ।

ज्ञात हो कि बजरंग चौक में स्थित करीब सौ साल पुराने भगवान राधा कृष्ण मंदिर का जिर्नोद्धार के लिए मोहल्लेवासी लम्बे समय से मांग कर रहे थे । संबंधित वार्ड पार्षद भानु चंद्राकर की पहल पर विधायक श्री चन्द्राकर ने अपनी सहमति प्रदान कर इस ऐतिहासिक पुराने मंदिर के नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। धर्म प्रेमी नागरिकों, सहयोगी साथियों की मदद से इस पुराने मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा।

 यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि विगत साल में नगर के विभिन्न हिस्सों में बरसों पहले बने अधिकांश मंदिरों एवं पूजा स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री की अप्रत्यक्ष भूमिका रही है। यह तो उनके गृह वार्ड का मामला है, इसलिए माना जा रहा है कि यह मंदिर भी अपने नए स्वरूप में दर्शनीय स्थल होने जा रहा है। शनिवार सुबह इसकेजीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर ईश्वर चन्द्राकर, मेहतरीन बैस, शारदा देवी, चन्द्रकला सोनी, तोरण महाराज, किसनु बैस, प्रेमलाल चन्द्राकर, अरूण केला, राहुल महावर, सुरेश अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, राजेश पवार, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज नायडू, कृष्णकांत साहु, शेखर चन्द्राकर, सुरेश महावर, प्रकाश शर्मा, जितेंद्र चन्द्राकर, हरिशंकर सोनवानी, किशोर यादव, अनुराग चन्द्राकर, शिव निर्मलकर, हेमंत सोनी, प्रभात बैस, रामनारायण शर्मा, भारत साहु, कमलेश चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, प्रवीण रेड्डी, नेमीचंद बैस, टीकम कटारिया, कमल शर्मा, केवल चन्द्राकर, अनूप यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news