दन्तेवाड़ा

आम चुनाव: आचार संहिता लागू
16-Mar-2024 10:30 PM
आम चुनाव: आचार संहिता लागू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 16 मार्च। लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा राजनैतिक दलों और मीडियाकर्मियों की बैठक ली गयी।

 बैठक में कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा में कुल 06 तहसील, दंतेवाड़ा, गीदम, बड़ेबचेली, कुआकोंडा, कटेकल्याण और बारसूर शामिल है। जबकि 04 उप तहसील बड़ेतुमनार, फरसपाल, बड़े गुडरा, पालनार है। इस प्रकार तीन अनुभाग दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम है। जिले में कुल मतदान केन्द्र 273 है। इसमें कुल बीएलओ 273 तथा बीएलओ सुपरवाईजरों की संख्या 27 है। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर 33 है और जिले में सामान्य मतदान केन्द्र 51, संवेदनशील 67, अतिसंवेदनशील 155 निर्धारित है।

मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि 15 मार्च 2024 के अनुसार कुल मतदाता 188838 (पुरूष 88066, महिला 100771, तृतीय लिंग 01) है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च  को लोकसभा निर्वाचन की घोषणा की गयी है। अत: निर्वाचन घोषणा उपरांत आचार संहिता स्वत: की लागू हो जाती है।  जिला  अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में प्रतिबंध लागू कर दिया गया। इसके अनुसार जितने भी शस्त्रधारक है उन्हें शस्त्र जमा करने हेतु आदेश जारी किया गया है। साथ ही जिला दन्तेवाड़ा में बिना अनुमति के रैली, सभा, जुलूस निकालने एवं लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगायी गयी है और जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी को आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश, मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगें। इसके अलावा जिले के समस्त विश्रामगृह को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के आधिपत्य में लेने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन करने एवं संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही किये जाने के संबंध में सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आदेशित किया गया है। साथ ही जिले के समस्त कार्यालयों के शासकीय वाहनों का दुरूपयोग नहीं करने , जनप्रतिनिधियों को प्रदाय शासकीय वाहनों को सत्कार अधिकारी अपने आधिपत्य में लेने, लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में निर्वाचन की घोषणा उपरांत नये कार्य स्वीकृत नहीं करने के भी आदेश जारी कर दिये गये है।

इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 88-दन्तेवाड़ा (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा) से संपर्क किए जाने की अपील की गयी। अन्य सुझाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से 07856252398 में कॉल करके जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

 बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news