दन्तेवाड़ा

कलश स्थापना के साथ फागुन मेला शुरू
16-Mar-2024 10:35 PM
  कलश स्थापना के साथ फागुन मेला शुरू

दंतेवाड़ा 16 मार्च। दंतेवाड़ा में 13 दिनों तक चलने वाली श्री दंतेश्वरी माई की प्रसिद्ध फागुन मंडई (मेला) का शुभारंभ शनिवार को कलश स्थापना के साथ हो गया।

मंदिर के प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया ने प्रात: 11 बजे परम्परानुसार नगर के मेंडका डोबरा मैदान में स्थित गुड़ी में माई जी की छत्र की प्राण-प्रतिष्ठा कर कलश की स्थापना की। श्री जिया ने बताया कि शाम 4 बजे श्री नारायण मंदिर के लिए माई जी की प्रथम पालकी मंदिर से निकलेगी। साथ ही अन्य रस्में भी विधि विधान से सम्पन्न की जाएगी। विभिन्न ग्रामों से आने वाले देवी देवताओं को भी ससम्मान आसन ग्रहण कराया जाएगा।

इस वर्ष फागुन मेला 16 से 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें परम्परानुसार विभिन्न कार्यकम पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न होंगे। कलश स्थापना के समय मेंडका डोबरा मैदान में परम्परागत वाद्य यंत्रों की गूंज मंत्रोपचार के साथ ही सेवक, पुजारी, मांझी चालकी तथा टैम्पल कमेटी के अध्यक्ष तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news