दन्तेवाड़ा

सडक़ बदतर, नगरवासी उग्र, आंदोलन-चक्काजाम की तैयारी
16-Mar-2024 10:37 PM
सडक़ बदतर, नगरवासी उग्र, आंदोलन-चक्काजाम की तैयारी

अफसरों संग बैठक, समस्या पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,16 मार्च। नगर में मुख्य मार्ग सडक़ की दुर्दशा से नगरवासी परेशान हंै। लगातार शिकायत के बाद भी उड़ती धूल व सडक़ों पर गड्ढों से निजात नहीं मिल रही है। इसी समस्या को लेकर गेस्ट हाउस में प्रशासन, एनएमडीसी, पालिका, बीटीओए, लोक निर्माण विभाग व नगरवासियों के मध्य बैठक हुई। सडक़ की समस्या को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में नगरवासियों ने कहा कि एनएमडीसी की लौह अयस्क परिवहन करने की वजह से मुख्य सडक़ क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आये दिन आवगमन करने वाले चालक दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हंै। उड़ती धूल व गड्ढों के कारण इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। सडक़ को लेकर नगरवासी उग्र हैं। तीन दिनों के भीतर मरम्मत कार्य चालू न होने पर नगरवासी चक्काजाम व उग्र आंदोलन करेंगें। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

बैठक के अगले दिन पुराना मार्केट बीटीओए से लेकर शिव मंदिर पुलिया तक गिट्टी व डस्ट डालकर गड्ढों का पाटने का प्रयास किया गया, ताकि लोगों की समस्या का थोड़ा बहुत समाधान हो सके। किरंदुल से बचेली होते हुए दंतेवाड़ा तक 40 किमी लंबी सडक़ की खराब स्थिति से जनता काफी परेशान है। 

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी विवेक चंद्रा, तहसीलदार जीवेश शोरी, मुख्य नगर पािलका अधिकारी कृष्णा राव, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, एनएमडीसी सिविल डीजीएम एमएम अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री यात्री भारद्वाज, बीटीओए अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार व पालिका के पार्षद व नगरवासियों की उपस्थिति रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news