दन्तेवाड़ा

बचेली के विवेक बनेंगे थल सेना में लेफ्टिनेंट
16-Mar-2024 10:38 PM
 बचेली के विवेक बनेंगे थल सेना में लेफ्टिनेंट

टेक्निकल एंट्री के जरिए चयन, सीडीएस परीक्षा में 5वीं रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,16 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के एक युवक का भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा हो गया। जिला के बचेली नगर के विवेक सिंह चौहान का लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो गया है। बिहार के गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में दो साल के प्रशिक्षण के उपरांत भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद संभालेंगे।

वर्ष 2023 में यूपीएससी द्वारा सीडीएस की परीक्षा में टेक्निकल एंट्री के तहत उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में साक्षात्कार में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने पूरे देश में पांचवां रैंक हासिल किया। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकाडमी में दो साल का प्रशिक्षण उपरांत लेफ्टिनेंट बनेंगे।

उनके पिता सुखबीर सिंह चौहान एनएमडीसी बचेली परियोजना में कार्यरत है। बेटे की कामयाबी से परिवार व नगर में खुशी का माहौल है। विवेक ने प्रदेश सहित जिला व नगर का मान बढ़ाया है। पिता ने बताया कि पुत्र शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है। आर्मी अफसर बनने का सपना था, जो पूरा हुआ है।

विवेक ने बचेली के केन्द्रीय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद विशाखापट्टनम के गीतम इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल में बीटेक डिग्री ली। इसके बाद वे आर्मी अफसर बनने की तैयारी में जुट गये। विवेक ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को दिया है साथ ही कहा कि  इच्छा शक्ति व कड़ी मेहनत के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इंडियन आर्मी के तीनों सेनाओं में अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी द्वारा सीडीएस की परीक्षा ली जाती है। जिसमें एनडीए व आईएमए कोर्स कर अधिकारी बनते हंै। इसी में एक है टेक्निकल एंट्री स्कीम। लेफिटनेंट पद भारतीय सेना में शुरूआती रैंक वाला अधिकारी है। इसके बाद कार्य अनुभव के बाद कैप्टेन, मेजर लेफ्टिनेंट कर्नल, ब्रिगेडियर के पदों पर पदोन्नति होती है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news