गरियाबंद

बेकाबू यात्री बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला
17-Mar-2024 2:59 PM
बेकाबू यात्री बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,17 मार्च।
नवापारा-अभनपुर मार्ग में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला चोटिल हुई है। जानकारी के अनुसार नवापारा नगर के एफसीआई के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि हादसे में बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन एक महिला की हाथ फ्रैक्चर हुआ है। घटना के बाद मौके पर सवारियों की चीख पुकार मच गई। घटना के बाद बस को थाने में खड़ा कर दिया गया।

बस चालक अजय के अनुसार वह गरियाबंद से सवारी लेकर रायपुर जा रहा था कि नवापारा के एफसीआई के पास अचानक मवेशी आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं एक महिला को चोंट आई है।

सडक़ किनारे वाहनों की लंबी लाइन
बता दें कि एफसीआई के बाहर दोनों छोर पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग रही है। साथ ही इस मुख्य मार्ग पर हास्पिटल, गाडिय़ों के शोरूम, मोटर रिपेयरिंग गैरेज सहित अन्य दुकाने है। यहाँ पहुचने वाले ग्राहक भी मुख्य मार्ग पर गाड़ी पार्क कर देते है। इससे रहवासी और राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ चौड़ी होने के बाद भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बल भी तैनात नहीं किया गया है। इससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है।

भारी वाहनों के सडक़ किनारे खड़ी होने से सभी परेशान हो रहे हैं। ट्रकों के आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 40 फीट से अधिक चौड़ी सडक़ होने के बावजूद आधी सडक़ पर वाहनों का कब्जा रहता है। आवाजाही के लिए आधी सडक़ बचती है, जिससे चलना कठिन होता है। यह रोज की स्थिति है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news