गरियाबंद

48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का निष्ठापन
18-Mar-2024 4:04 PM
48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का निष्ठापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 मार्च। दिगंबर जैन मंदिर की में 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का आयोजन 22 जनवरी 2024 राम मंदिर की स्थापना दिवस के दिन प्रारभ किया गया था। भक्तांबर के 48 काव्यों का पाठ प्रतिदिन 48 दिनों तक किया गया। समापन पर मंदिर की में भक्तांबर विधान का किया गया। अध्यक्ष किशोर सिंघई एवं अखिलेश नाहर ने के मार्गदर्शन में अनिमेष जैन के द्वारा भक्तांबर विधान कराया गया। मनोज, अनिल कुमार, जयकुमार अभिनव, तक्षिल जैन परिवार द्वारा अभिषेक शांति धारा करायाग या। द्वितीय शांति धारा रजत कलश से अंजय अरहम वीरान सिंघई एवं तृतीय शान्ति धारा रजत कलश से विनय सिंघई परिवार द्वारा किया गया।

अभिषेक शांति धारा के पश्चात भक्तांबर विधान प्रारंभ हुआ, जिसमें अनेक लोगों ने शामिल होकर अपनी सहभागिता दी। विधान में द्रव्य सामग्री प्रदान करने का अवसर अनीता किशोर सिंघई, नैना पहाडिय़ा, शशि चौधरी प्रेमा गंगवाल आशा सिंघई, लता सिंघई, ममता चौधरी, शशि ममता जैन, रजनी जैन, अनुजा नाहर, प्रमोद आशीष जैन ममता सिंघई आदि अनेक लोगों ने प्राप्त किया। विधान हेतु मंडल सुरितजैन के मार्गदर्शन में महिला मंडल एवं बहू मंडल की सदस्यों ने बनाया। मण्डल पर दीप पर प्रज्जवलन करने का सौभाग्य विनय रश्मि सिंघई जी को मिला अनीता सिंघई सुषमा जैन प्रेमा गंगवाल मंजू जैन साधना प्रदीप चौधरीने प्राप्त किया।

तत्पश्चात भैया जी अनिमेष जैन द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन प्रारंभ कराई गई सर्वप्रथम देव शास्त्र गुरु की पूजन करने के बाद नंदीश्वर दीप महामंडल की पूजन की गई, उसके बाद भक्तांबर महामंडल विधान की पूजा आराधना की गई। भक्तांबर जी के मंगल कलश का निष्ठापन करने के बाद उसे प्राप्त करने का अवसर नरेंद्र शशि स्वप्निल चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ। समापन पर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालकर कलश पोनी चौधरी शशि चौधरी परिवार के घर तक समाज लोग  छोडऩे गए भैया ने बताया यह मंगल कलश परिजन के लिए सुख समृद्धि दायक रहेगा अंत में अध्यक्ष किशोर सिंघई ने सभी का आभार व्यक्त कर भैया जी अनिमेष जैन को समाज की तरफ से सम्मानित कर तिलक किया गया। भक्तांबर पाठ में अजय चौधरी राकेश चौधरी सनत चौधरी अमर जैन त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल बालिका मण्डल  का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news