गरियाबंद

भाजयुमो का दीवार लेखन अभियान
19-Mar-2024 2:14 PM
भाजयुमो का दीवार लेखन अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 मार्च। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर भाजपा कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जुट गई। वहीं भाजयुमो द्वार बुथ स्तर पर दीवार लेखन अभियान चला रही है। रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है, जिसे लेकर युवाओं में खुशी की लहर है।

श्री अग्रवाल को रिकार्ड वोटो से विजयी दिलाने भाजपा द्वारा दीवार लेखन कर ‘‘एक बार फिर मोदी सरकार’’ का नारा लिख रही है। इस दौरान आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय गोयल, भाजयुमो मंडा अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, महामंत्री द्वय सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू, संजय साहू, पार्षद रवि साहू, मुकुंद मेश्राम, उपाध्यक्ष अनुज राजपूत, राजू रजक, अंकित मेघवानी, हुलाश साहू, नितुल देवांगन, तरुण यादव, युवराज यादव, रमन सोनकर, चुम्मन साहू, मुकेश निषाद, अप्पू सोनकर आदि उपस्थित होकर दीवार लेखन कर रहे हैं।

ताम्रध्वज के समर्थन में उतरे साहू समाज 

राजिम, 19 मार्च। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का साहू समाज के पदाधिकारी खुलकर समर्थन कर रहे हैं। शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम साहू एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने समर्थन करते हुए कहा कि महासमुंद लोकसभा में लगभग 40 प्रतिशत साहू मतदाता हैं। साथ ही पांच विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज के मतदाताओं की बहुल्यता है।

इसी को ध्यान में रखकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाकर समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। जिससे साहू समाज में खुशी की लहर है एवं ताम्रध्वज साहू को जीताने के लिए साहू समाज ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संकल्पित हैं।

नेता द्वय ने कहा कि भाजपा ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद का टिकट काटकर साहू समाज का अपमान किया है जिससे समाज में भाजपा के प्रति भारी नाराजगी है। जिसका सीधा-सीधा लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा। भाजपा द्वारा साहू समाज के साथ किए गए अपमान का बदला लेगा और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर एक नया इतिहास लिखा जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news