गरियाबंद

संदिग्ध लेनदेन वाले बैंक अकाउंट पर रहेगी नजर
20-Mar-2024 2:20 PM
संदिग्ध लेनदेन वाले बैंक अकाउंट पर रहेगी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आचार संहिता प्रभावी होते ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाए रखने तथा जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य से आज बैंकिंग अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लेनदेन वाले बैंक अकाउंट पर निगरानी रखी जायेगी।

बैंकों को किसी अकाउंट में अचानक राशि के ज्यादा प्रवाह की जानकारी प्रशासन को देनी होगी। कलेक्टर ने संदिग्ध  बैंक ट्रांजेक्शन पर सतर्कता बरतने और निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लीड बैंक मैनेजर सहित जिले में संचालित बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी बैंकों को एलडीएम के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी। साथ ही यदि जमा की जाने वाली निकासी की नकद धन राशि 10 लाख रुपए से अधिक हो, तो ऐसी सूचना आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजनी होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले निर्वाचन क्षेत्र में आर.टी.जी.एस के माध्यम से एक बैंक खाते में विभिन्न व्यक्तियों के खाते में राशि का असामान्य रूप से अंतरण नजर रखने के निर्देश दिए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दल के खाते से 1 लाख रूपये से अधिक की नकद राशि की निकासी या जमा करना। अन्य कोई भी संदेहजनक नकद लेन-देन, जिसे निर्वाचकों को रिश्वत देने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। उपरोक्त सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रक्रियाबद्ध की का लिए किया जा सकता है।

 तो फ्लाइंग स्कवायड को पूरी जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news