मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बकरा चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं, एसपी से शिकायत
21-Mar-2024 8:26 PM
बकरा चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 मार्च।
केल्हारी पुलिस द्वारा बकरा चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने की लिखित शिकायत ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं चोरी गए बकरा की खोजबीन कर दिलाए जाने की मांग की है।

केल्हारी थानांतर्गत ग्राम डोडक़ी निवासी प्रार्थी 35 वर्षीय रामबहोर गोंड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि घटना दिवस 3 मार्च 2024 को प्रार्थी के घर से रात को एक नग बकरा चोरी चला गया, जिसकी शिकायत करने वह केल्हारी थाना गया। थाने में उससे कहा गया कि अपना बकरा खोजो एक बकरा के लिए क्या रिपोर्ट लिखेंगे। इसके बाद 15 मार्च को 3 बकरा पुन: चोरी हो गया। प्रार्थी ने आगे कहा कि 16 मार्च को वह अनूपपुर जिला के केसवाही गया जहां मवेशियों का बाजार लगता है वहां उसने झीकबिजुरी के एक व्यक्ति को बाजार में चोरी गए उसके एक बकरा को बेचते हुए पाया। पूछने पर उसने ग्राम टिक्ठी के एक व्यक्ति से 3 बकरा लेने की बात कही। टिक्ठी वाले व्यक्ति से पूछने पर उसने फूलवारी के एक व्यक्ति से बकरा लेने की बात कही। 

प्रार्थी ने कहा कि केल्हारी पुलिस को सूचना देने के बाद फूलवारी और टिक्ठी वाले दोनों आदमियों को उसके द्वारा केल्हारी थाना लाया जा रहा था, तभी रामानुज नगर ढाबा के पास पहुंची केल्हारी पुलिस यह कहते हुए दोनों व्यक्तियों को अपने साथ थाने ले गई कि पूछताछ कर अपराध दर्ज करेंगे एवं चोरी में कौन-कौन शामिल है उन सबको पकड़ेंगे। प्रार्थी ने कहा कि वह नकल लेने थाना गया तो पुलिस ने कहा कि वे दोनों भाग गए अब हम आगे कुछ नहीं कर सकते हैं। प्रार्थी ने कहा कि प्रकार केल्हारी पुलिस द्वारा जानबूझकर बकरा चोरी करने वालों को छोड़ दिया गया है। उसने कहा कि केल्हारी पुलिस की लापरवाही के कारण  क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news