गरियाबंद

शांति व्यवस्था भंग करने पर होगी कार्रवाई
22-Mar-2024 4:18 PM
शांति व्यवस्था भंग करने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 मार्च। गोबरा नवापारा थाना परिसर में होली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अवधराम साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक थाना प्रभारी अवध राम साहू के अलावा नयाब तहसीलदार आलोक वर्मा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे। बैठक में टीआई अवध राम साहू ने होली पर्व को बहुत ही शालीनता से मनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न हो इस बात का सभी को ध्यान रखना है।

थाना प्रभारी श्री साहू ने होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द्र वातावरण में मनाने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करते हुए सभी से आग्रह किया कहा कि ऐसे जगह जहां विद्युत तार व पैरावट लगे हो वहां होली न जलाएं। लाउडस्पीकर, डीजे का उपयोग सीमित समय तक करें, पानी का दुरूपयोग अनावश्यक रूप से न करें। चाईनिज व रासायनिक रंगों का उपयोग न हो, शराब पीकर नशे में रहकर हुड़दंग न करें।

उन्होंने कहा कि होली के दिन नवापारा शहर एवं थाना क्षेत्र के गांवों में पुलिस की तीन गाडिय़ां पेट्रोलिंग करती रहेगी। हुड़दंग करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे। नगाड़ा बजाने के लिए 10 बजे रात तक का समय दिया गया है। टीआई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि जिले मे धारा 144 लागू होने के कारण एक साथ 4 से ज्यादा लोग न घूमे। टीआई अवधराम साहू ने कहा कि नगर सहित गांव के कुछ जगहों को संवेदनशील मानते हुए पुलिस जवान तैनात रहेंगे। जिसमें नवापारा में बस स्टैण्ड, मैडम चौक, सदर बाजार, गंज मार्ग, नगर पालिका चौक जैसे अनेक प्वाइंट शामिल है।

नपा अध्यक्ष ने दिए सुझाव

बैठक के दौरान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने शांति समिति का विस्तार कर सभी समाज के प्रतिनिधि, विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि, पूर्व तथा वर्तमान में पालिका के जनप्रतिनिधियों को जोडऩे का सुझाव दिया। साथ ही किरायेदारों की जानकारी थाना में देने की बात कही। उपस्थित लोगों ने भी बिना कागजात गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की मांग की। अवैध कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, रमेश पहाडिय़ा, लीलाराम साहू, मनीष जैन, विनोद जैन, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, प्रवीण साहू, बिशेषर हिरवानी, जीत सिंह, परदेशी राम साहू, पार्षद मायाराम साहू, दयालु राम गाड़ा, धीरज साहू, रेशम हुँदल, ईश्वरी साहू, कुर्रा, पटेवा, दुलना, जौंदा, मंदलौर के सरपंच सहित व्यापारी संघ, सर्राफा संघ, होली सामान विक्रेता, जनप्रतिनिधियों, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सभी के द्वारा शांति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news