दन्तेवाड़ा

बचेली के नए टीआई मधु नाथ ने संभाला पदभार
23-Mar-2024 10:12 PM
बचेली के नए टीआई मधु नाथ ने संभाला पदभार

बचेली, 23 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के बचेली थाना में नए टीआई मधुनाथ ध्रुव (एम एन ध्रुव) ने पदभार ग्रहण करते हुए कमान संभाल ली है।

2012 बैच के पुलिस अधिकारी मधुनाथ ने एसआई बनने के बाद पहली पोस्टिंग कांकेर के सिकसोर थाना में हुई थी। उसके बाद अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, बीजापुर जिला के भैरमगढ़, बासागुड़ा, मिरतुर में अपनी सेवाएं थी। 2023 में दंतेवाड़ा जिला में पोस्टिग हुई जहॉ उन्होने अजाक (अनुसूचित जाति, जनजाति) थाना में कार्य किया। 2021 में एसआई से टीआई में पदोन्नति हुई। वर्ष 2018 में भैरमगढ़ थाना में पोस्टिंग हुई थी, जहॉ वर्ष 2021 तक साढ़े तीन साल तक सेवाएं दी। बचेली में गत 15 मार्च को अपना पदभार संभाला है। मूलरूप से रायपुर में रहने वाले मधुनाथ की शिक्षा-दीक्षा भी छग रायपुर में ही हुई।

मधुनाथ ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर उनका ध्यान बचेली नगर में शांति बनाए रखना। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वालो पर लगाम लगाने, नशा पर अंकुश लगाने पर कार्य करूंगा, साथ ही सायबर क्राइम के प्रति लोगो को जागरूक करना, अवैध पार्किंग व जनता के हित में जो भी कार्य होगा उस पर ध्यान दिया जायेगा। बचेली थाना पदभार ग्रहण करने के बाद थाना के सभी स्टाफ से मुलाकात कर थाना व नगर का निरीक्षण किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news