गरियाबंद

पिचकरियों और रंग-गुलालों की सजी दुकानें
24-Mar-2024 2:22 PM
पिचकरियों और रंग-गुलालों की सजी दुकानें

पलाश के फूल से बनने वाला रंग नहीं दिखता अब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 24
मार्च। होली रंगों का त्योहार है। होली का सुरूर शनिवार से दिखने लगा है। शहर के बस स्टैण्ड लेकर गंज रोड, सदर रोड एवं विभिन्न जगहों पर रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकाने सजी हुई है। अब तो सबसे ज्यादा भीड़ शराब दुकान और चिकन कॉर्नर में दिखाई देती है। होली वैसे रंगों का त्यौहार है, परंतु पिछले कुछ बरसों से लोगों का रूझान रंगों के ऊपर कम, बल्कि विभिन्न तरह के गुलालों के ऊपर ज्यादा हुआ है। पहले के जमाने में 10 दिन पहले से ही होलियाना माहौल शुरू हो जाता था। यह अब बीते जमाने की बात हो गई है। लोग अब त्यौहार का आनंद केवल एक या दो दिन ही लेना पसंद करते हैं। 

औपचारिकता बनकर रह गई होली का त्योहार
होली के प्रति लोगों में पहले जैसा उत्साह अब देखने को नहीं मिलता। दीपावली के बाद, होली, हिन्दुओं का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। लेकिन अब तक राजिम शहर सहित गांव देहातों में होलियाना माहौल नहीं बन पाया है। नंगाड़ों की थाप तो मानो बीते जमाने की बात हो गई है। कहीं पर भी नगाड़े की थाप सुनाई नहीं दे रही है। पहले बसंत पंचमी के दिन से ही पूजा-अर्चना के साथ नंगाड़ों की थाप गली मोहल्लों में सुनाई देने लगती थी और इस दिन लोग होलिका दहन स्थल पर पूजा कर अंडा पौधा लगाकर होली के लिए लकड़ी, कंडा इक_ा करते और शाम के समय फाग गीत गाकर होली की सूचना देते थे, किन्तु अब रंगों का पर्व होली त्यौहार भी महज औपचारिकता बनकर रह गई है। लोग अब केवल होली के दिन ही एक दूसरे पर गुलाल लगाकर औपचारिकता निभाते है। 

युवा को नहीं पसंद नंगाड़ों की थाप सुनना 
बच्चे भी अब ऐसे माहौल के बजाए मोबाईल और कम्प्यूटर आदि को अधिक पसंद करते है। लोगों ने धीरे धीरे नंगाड़ों की जगह आधुनिक वाद्य यंत्रों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। आज का युवा वर्ग होली के पर्व में नंगाड़ों की थाप सुनना पसंद नहीं करते। उसकी जगह वह इन्टरनेट पर चैटिंग करना बेहतर मानते है। डीजे की कानफोड़ू आवाज पर थिरकना पसंद है। पर नंगाड़ों की धुन पर फाग गीत सुनने में रूचि नहीं है। सदियों से होली के त्यौहार को प्रेम, उमंग, उत्साह व भाईचारे के रूप में मनाया जाता है। लेकिन बदलते परिवेश में आधुनिकता ने अपना असर इस कदर छोड़ा है, जिसके कारण यह त्यौहार केवल गुलाल लगाने की औपचारिकता तक सिमट कर रह गया है। रंगों का पर्व होली के समय ही बच्चों के इम्तिहान की घड़ी रहती है और इस कारण बच्चे चाहकर भी होली के रंग में रंग नहीं पाते। वहीं कानून के दायरे में आने के बाद नंगाड़ों की थाप भी बंद हो गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news