मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्ले स्कूल में बच्चों ने खेली होली
24-Mar-2024 6:28 PM
प्ले स्कूल में बच्चों ने खेली होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 24 मार्च। बचपन प्ले स्कूल में होली का त्यौहार उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राएं रंग-बिरंगे वस्त्र धारण किए हुए थे।

शिक्षिका प्रियंका सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि हम होली का त्यौहार क्यों मनाते हैं? साथ ही होली के महत्व को भी विस्तार से समझाया। काउंसलर सोनाली दास ने सभी बच्चों को बताया कि हमें प्रत्येक त्यौहार में अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए एवं होली पर केवल हर्बल कलर एवं गुलाल का ही प्रयोग करना चाहिए। डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार ने सभी छात्रों को प्रहलाद एवं उसकी बुआ होलिका की कहानी विस्तार से समझाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने नृत्य का प्रदर्शन दिया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया। समस्त छात्रों एवं शिक्षकों ने होलिका दहन की परिक्रमा की। इसके उपरांत विद्यालय में रंग उत्सव मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका वैष्णवी जायसवाल, आरिका खान, आकांक्षा पांडेय, रश्मि प्रसाद, राशि गुप्ता, नेहा मिश्रा, प्रियंका सिंह, साधना सिंह, रेखा दोहरे, शिल्पी सिन्हा, नंदिनी साहू, प्रिया, अनुष्का सिन्हा एवं राधा पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news