गरियाबंद

महिलाओं का सम्मान
24-Mar-2024 8:23 PM
महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 मार्च। विश्व महिला दिवस के अवसर पर नवापारा नगर के सेन समाज द्वारा महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायत्री परिवार नवापारा की महिला प्रमुख कमला कस्तूरी साहू एवं गायत्री परिवार की वरिष्ठ सदस्य शंकर सिन्हा, पूर्व पार्षद अन्नपूर्णा देवांगन, बिंदु बाई सेन, साधना सौरज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

मुख्य अतिथि कमला कस्तूरी ने अपने उद्बोधन में माता गायत्री का संदेश घर-घर पहुंचने एवं विश्व कल्याण में नारी शक्ति का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पहनावे से हमारे संस्कार का पता चलता है। समाज के प्रमुख साधना सौरज ने नारी शक्ति का बखान करते हुए समाज में महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहन किया।

अन्नपूर्णा देवांगन ने सेन समाज की महिलाओं को सेन समाज के उत्थान में सामाजिक सहभागिता देने का जोर दिया। गायत्री परिवार के शंकर सिन्हा जी ने नगर में अगले वर्ष होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की जानकारी दी। कार्यक्रम में सेन महिला मंच द्वारा महिलाओं का श्रीफल एवं शाल भेंट का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती निशा सेन, साधना सौरज, लक्ष्मी सेन, शशि सेन, प्रीति सेन, वंदना सेन, उत्तरा सेन, पूजा सेन, उर्वशी सेन, सुभद्रा सेन, मालती सेन, सोनिया सेन, भारती सेन, शालिनी श्रीवास, ममता सेन, सुनीता सेन, तारिणी फुलबाई आदि महिलाओं के अलावा राजू सेन, रमन श्रीवास, विजय सेन, गोलू सेन, युवराज सेन, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक श्रीमती साधना सौरज ने किया एवं आभार व्यक्त निशा सेन द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news