दन्तेवाड़ा

किरंदुल की डिम्पल ने मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंटरनेशनल में किया भारत का प्रतिनिधित्व
28-Mar-2024 11:12 AM
किरंदुल की डिम्पल ने मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंटरनेशनल में किया भारत का प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 27 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल की बेटी डिंपल साहू ने मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

डिंपल ने 2023 में स्टार मिस टीन इंडिया में सर्वप्रथम भारत भर से चयनित 60 अंतिम प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई और दिल्ली के लीला एंबिएंस होटल में आयोजित स्टार मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में कड़ी प्रतियोगिता देते हुए मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

वे इस खिताब की भारत की प्रथम विजेता थी और भारत की प्रथम मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी बनी और पहली बार मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंटरनेशनल के मंच ब्राजील के रियो डी जनेरियो में डिंपल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की, जो मार्च  में संपन्न हुई।

यह प्रतियोगिता सांस्कृतिक विनियमन एवं पर्यटन अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के अंतर्गत एवं ब्राजील गवर्नमेंट द्वारा अनुमोदित होती है। इस प्रवास में ब्राजील की महारानी एवं गवर्नर से मिलने का अभूतपूर्व सौभाग्य भी हासिल हुआ।

डिंपल ने सभी राउंड्स में विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिस टेलैंटेड 2024 एवं मिस डांस ऑफ द नेशन 2024 का खिताब अपने नाम किया। डिंपल एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव पुष्पा की बेटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news