गरियाबंद

मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ
29-Mar-2024 2:39 PM
मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 मार्च।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदाता जागरुकता अन्तर्गत महिला समूहों  पारा, मोहल्ला, हाट बाजार एवं घरों में पहुंच,  मतदाताओं को मतदान के लिए पीला चावल भेंट कर आगामी 26 अप्रैल को मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिलेवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बासिन एवं गुण्डरदेही में लोगों को पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पीला चावल भेंटकर आगामी 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र में जाकर वोट डालने के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग करने शपथ दिलाई गई।

जिले के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों एवं महिला समूहों के सदस्यों ने भी गांव के घरों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही मतदाता जगरूकता रैली का आयोजन कर एवं मतदाता जागरूकता से संबंधी स्टिकर चस्पा कर अवश्य मतदान करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुंचकर  मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सुगम मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान की समुचित व्यवस्था की जानकारी देते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों को बिना डर, भय एवं दबाव के निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news