राजनांदगांव

माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण
31-Mar-2024 2:32 PM
माइक्रो आब्जर्वर  को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च।
लोकसभा निर्वाचन को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर को शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को पूर्ण दायित्व के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आपकी महती जिम्मेदारी है कि भली-भांति दायित्व निर्वहन करते निर्वाचन कार्य को संपन्न कराये। मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र सारस्वत एवं अजय तिवारी ने माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिन मतदान केंद्रों के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था नहीं किया जा सका है, उन मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 

बताया गया कि आपकी संपूर्ण निगरानी और देखरेख में मतदान दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना है। आपकी जिम्मेदारी है कि निष्पक्षता पूर्वकए बिना किसी भेदभाव के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

आपसे अपेक्षा किया जाता है कि मतदान केंद्र में पहुंचकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news