गरियाबंद

महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों से विधायक ने किया संवाद
13-Apr-2024 3:17 PM
महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों से विधायक ने किया संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 अप्रैल। ग्राम पंचायत श्याम नगर एवं ग्राम पंचायत कौंदकेरा में भाजपा विधायक रोहित साहू एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं से संवाद कर सभी को महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन पर शुभकामनाएं दी तथा उनसे संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के लिए जनसमर्थन माँगा।

इस दौरान श्यामनगर में 21 गाँवों की तथा ग्राम कौंदकेरा में भी लगभग 21 गाँवों की महिलाएं एकत्र होकर इस जनसंपर्क कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस दौरान सभी मातृशक्तियों का अभिनंदन करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार मातृशक्तियों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उन्नति के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है। सत्तर सालों से अटका हुआ नारिशक्ति वंदन अधिनियम को मोदी सरकार ने सदन में पारित कर लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सम्मान दिया है। यह नारी शक्तियों के लिए ऐतिहासिक बिल है जिससे राजनीति में मातृशक्तियों की भागीदारी बढ़ेगी। इससे पहले त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भाजपा की सरकार ने ही दिया था।

अब समय है कि केंद्र में पुन: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महासमुन्द लोकसभा में कमल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी को दिल्ली भेजें और मातृशक्ति का मान बढ़ाएं। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि आज देश कि प्रगति में माताएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं और मातृशक्तियों के मान को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपये राशि अब माताओं के बैंक खातों में सीधे अंतरण हो रही है, यह मोदी जी की गारंटी है जो माताओं की आर्थिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है चाहे प्रधान मंत्री आवास हो, उज्वला, शौचालय तथा महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को एक हजार देने की बात हो हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से पुरन यादव, छन्नू साहू, किर्तन साहू, कोमल साहू, चितरंज साहू, प्रमोद साहू, गिरिराज साहू, बाबूलाल साहू, हिरालाल साहू, फुलजी, भारत साहू, द्विजलाल, गणेश डहरिया ,नारायण, चुम्मन, मनोज विश्वकर्मा, मनीष साहू, शत्रुहन साहू, धनसिंग साहू आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियों उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news