गरियाबंद

आदिवासी नेत्री ने थामा भाजपा का दामन
15-Apr-2024 2:52 PM
आदिवासी नेत्री ने थामा  भाजपा का दामन

नवरात्र में माँ झरझरा दर्शन करने पहुंचे विधायक रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं के भाजपा प्रवेश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में छुरा ब्लॉक अंतर्गत पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरमुरा के तीन बार सरपंच रही दिग्गज आदिवासी नेत्री यशोदा ध्रुव ने भाजपा की रीति नीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विधायक रोहित साहू के कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा। 

गौरतलब हो कि जनसंपर्क एवं मुरमुरा के पहाड़ी पर स्थित माँ झरझरा के दर्शन के लिए विधायक रोहित साहू पार्टी के नेताओं के साथ पहुँचे हुए थे। इस दौरान भाजपा कार्यकताओं ने मुरमुरा बस्ती से लेकर माता झरझरा मंदिर तक भव्य बाइक रैली से माध्यम से स्वागत किया। इस दौरान जनसंपर्क के माध्यम से विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा नेताओं ने देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन माँगा। 

विधायक रोहित साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब डूबता हुआ जहाज बन गया है जिस पर कोई भी सवार नहीं होना चाहता। कांग्रेस के नेता पार्टी छोडक़र जाने लगे हैं। अब धीरे धीरे कांग्रेस पार्टी जनता के मन से उतरने लगी है जनता से दूरी बनाने के कारण अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा प्रवेश कर रहे हैं, और जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर भाजपा में आना चाहते हैं उनका हम स्वागत करते हैं। 

नवप्रवेशी आदिवासी नेत्री यशोदा ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस में अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए जगह नहीं बची है। निष्ठा की पहचान भाजपा ही करती है, देश के प्रधानमंत्री जिस प्रकार भारत की उन्नति के लिए दिन रात लगे हुए हैं उनके विचारों के चलते हम आज भाजपा प्रवेश कर रहे हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय, महामंत्री प्रकाश सिन्हा, तारनी ध्रुव, सोमन यदु, गुलशन सिन्हा, लता साहू, रेखराम साहू, रमन नामदेव, हिरामन साहू, नीतू घोसले, तोषण ध्रुव, चम्मन साहू, ओमकार साहू, दीपक ध्रुव, कन्हैया ध्रुव, गौंदराम साहू, पंकज निर्मलकर, लक्ष्मण वर्मा आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news