दुर्ग

खरीफ बीज की कीमतों में इजाफा
15-Apr-2024 3:19 PM
खरीफ बीज की कीमतों में इजाफा

दुर्ग, 15 अप्रैल। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड ने खरीफ 2024 के लिए प्रमाणित बीज की नई दरें घोषित कर दी है। इसके अनुसार बीज की कीमतों में इस बार भारी इजाफा हुआ है। गत वर्ष की तुलना में इस बार बीज की दरों में प्रति क्विंटल 600 से लेकर 4600 रुपए तक की वृद्धि कर दी गई है। गत वर्ष की तुलना में सबसे ज्यादा तिल की कीमत में प्रति क्विंटल 4600 रुपए की वृद्धि की गई है। गत वर्ष तिल प्रति क्विंटल 14700 रुपए था जिसे बढ़ाकर इस बार 19300 रुपए कर दिया गया है। 

इसी प्रकार मूंगफली 9500 से बढक़र प्रति क्विंटल 11900 रुपए कर दिया गया है अर्थात प्रति क्विंटल 2400 रुपए की वृद्धि हो गई है। वहीं उड़द की कीमत में 2250 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। गत वर्ष इसकी कीमत 10250 रुपए था जो बढक़र 12500 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

धान पतला सुगंधित बीज की कीमत में प्रति क्विंटल 1100 रुपए की वृद्धि करते हुए 3400 से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
वहीं धान पतला 3000 रुपए से बढक़र 3900 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। धान मोटा बीज की कीमत में प्रति क्विंटल 600 रुपए की वृद्धि की गई है। गत वर्ष यह 2800 रूपए था जिसे बढ़ाकर 3400 रुपए कर दिया गया है। कोदो बीज की कीमत में प्रति क्विंटल 1200 रुपए की वृद्धि कर 7200 रुपए किया गया है।

इसी प्रकार मूंग 10100 से बढक़र 11200 एवं रामतिल 11050 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। ढेंचा एवं सनई बीज की कीमत में क्रमश: 2100 एवं 3200 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। सोयाबीन भी 8100 से बढक़र 8200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। कुल्थी बीज की कीमत प्रति क्विंटल 7600 रूपए निर्धारित किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news