दुर्ग

काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, भाजपा के फेंकने की सीमा खत्म हो गई है, एकतरफा जीत रही है कांग्रेस - भूपेश बघेल
16-Apr-2024 10:08 AM
काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, भाजपा के फेंकने की सीमा खत्म हो गई है, एकतरफा जीत रही है कांग्रेस - भूपेश बघेल

कहा लोकसभा चुनाव में ऐसी नौबत आ गई कि विजय को दीपक ताराचंद का सहयोग लेना पड़ रहा

भिलाई नगर, 16 अप्रैल। कल दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन दाखिल अवसर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। 
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिकृत प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन रैली में हम सब शामिल होने आए हैं। आज उन्होंने नामांकन फार्म भरा है, इस अवसर पर रविन्द्र चौबे सहित सभी हमारे वरिष्ठ नेतागण रैली में शामिल हैं। जिले के सभी हमारे अध्यक्ष, महापौरगण, पदाधिकारी सभी लोग इसमें शामिल हैं। जिले के पाटन से लेकर नवागढ़ तक सभी कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं, जबरदस्त उत्साह है कांग्रेस के पक्ष में और मुझे पूरा विश्वास है कि राजेंद्र साहू भारी मतों से जीतेंगे। राजेंद्र साहू कार्यकर्ताओं के बीच काम करने वाले व्यक्ति हैं, ये कार्यकर्ता नीचे से ऊपर उठे हैं और इस कारण से प्रत्येक कार्यकर्ता को लगता है कि हम प्रत्याशी हैं और प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी बन चुनाव लड़ रहा है।

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को पूर्व सांसद ताराचंद साहू के बेटे दीपक साहू और साहू समाज के समर्थन को लेकर किए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि अब उनको खुद पर भरोसा नहीं है और दीपक ताराचंद साहू का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट हो जा रहा है कि वह चुनाव हार रहे हैं। हमको तो पूरे छत्तीसगढ़ में भरोसा है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एकतरफा जीतने वाली है। 

घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस की जीत के आसार शून्य नजर आने के सवाल पर श्री बघेल ने कहा कि पहले तो भाजपा ने 2014 तक इतना फेंके कि संभाल नहीं पाए फिर 2019 में फेंकने लगे लेकिन 2024 में इनके पास फेंकने को कुछ बचा ही नहीं बिल्कुल शून्य हैं। उनका संकल्प पत्र जारी होने के बाद पूरी भारतीय जनता पार्टी में सन्नाटा है उनके पास फेंकने को अब कुछ नहीं है। मतदाता पास जाकर वोट मांगने के लिए उनके पास कुछ नहीं है क्योंकि जो चावल दे रहे हैं वो तो पहले से मिल रहा था और छत्तीसगढ़ में बल्कि कटौती हो गया। जो 35 किलो मिल रहा था अब प्रति व्यक्ति पाँच किलो गया ये छत्तीसगढ़ का नुकसान हो गया।

श्री बघेल ने कहा विधानसभा चुनाव में राजेंद्र साहू मेरा चुनाव संचालक था वहां पटखनी दिए हैं अब लोकसभा में भी पटखनी देंगे। कांग्रेस का घोषणा पत्र देख कर भाजपाई बौखला गए हैं क्योंकि जो मां लक्ष्मी योजना, मनरेगा मजदूर शहरी क्षेत्र में मनरेगा की तर्ज पर यहां रोजगार देने, किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मूल्य मिलना और ऋण माफी योजना भी और उसके साथ साथ तीस लाख पद खाली हैं देश में उसको भरने की बात हो रही है।

घबराए हुए भारतीय जनता पार्टी के लोग इसलिए भी हैं क्योंकि भाजपा शासन में जितने भी घोटाले हुए हैं उनकी जांच करने की बात हुई है। यूसीसी की बात कर रहे हैं, कामन सिविल कोड की बात कर रहे हैं, वो राशन की बात कर रहे, ये सब उनका पुराना राग है, इसके पास नया कुछ नहीं है, क्योंकि जितना ठगे उसे आखिर जनता जान चुकी है, फेंकने की भी एक सीमा होती है और वो जितना फेंकना था फेंक चुके हैं। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, एक बार धोखे से जीत गए थे, अब नहीं।‌

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news