दुर्ग

पुलिस पर मारपीट का आरोप, शिकायत
16-Apr-2024 3:08 PM
पुलिस पर मारपीट का आरोप, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 अप्रैल।
मोहन नगर थाना में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने की लिखित शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर आदि से की है।  साकेत कॉलोनी कातुलबोर्ड निवासी तेजेश शर्मा ने लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 3 अप्रैल की आधी रात को उसका और उसकी पत्नी स्नेहा शर्मा के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था। इस पर पत्नी ने 112 को कॉल कर घर पर बुला लिया था। 

112 टीम में आए पुलिसकर्मी श्री जायसवाल एवं वाहन चालक के सामने जब आवेदक तेजेश शर्मा ने कहा कि इतना तमाशा होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता। यह सुनकर पुलिसकर्मी जायसवाल ने उसी समय तेजेश की कॉलर पकडक़र धक्का-मुक्की की। जब आवेदक ने कहा कि मेरे साथ बदतमीजी क्यों की जा रही है यह सुनकर गुस्साए पुलिसकर्मी ने उसे मोहन नगर थाना लेकर आया। थाने में लगभग 10-12 पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे मौजूद थी। आकांक्षा पांडे व अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इससे आवेदनकर्ता को चोटें आई। 

तेजेश शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने उसे पर किए जा रहे अत्याचार और मारपीट का कारण पूछा तो उसके साथ गाली गलौज की गई। इसके बाद जबरन उसे लॉकअप में धारा 151 लगाकर बंद कर दिया गया था। तेजेश ने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर आदि से भी लिखित शिकायत कर उसे उत्पीडऩ करने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने निवेदन किया है। 

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि तेजेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जब उसे समझाईश के लिए 112 टीम थाने में लेकर आई तो वह पुलिसकर्मियों से बदतमीजी से बात कर रहा था। वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था। धारा 151 के तहत उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। उसने आवेदन दिया है, उसकी जांच की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news