दुर्ग

माकपोल के लिए नियुक्त अफसरों का प्रशिक्षण 22 को
19-Apr-2024 3:33 PM
माकपोल के लिए नियुक्त अफसरों का प्रशिक्षण 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 62-पाटन के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से मानस भवन में किया जाना है।

विधानसभा 62-पाटन के लिए नोडल अधिकारी दीपक कुमार निकुंज सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल कार्य के लिए 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में प्रशिक्षण आयोजित की गई है।

माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत पाटन भूमिका गोपाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत तकनीकी सहायक अंशुल हल्दकर, तुकेश कुमार साहू एवं यमन बघेल, समाज कल्याण प्रमुख कलाकार जन्तराम ठाकुर, समाज कल्याण सहायक ग्रेड-3 सोहन लाल बंजारा, जिला पंचायत सहायक ग्रेड-2 इमेन्द्र साहू, जनपद पंचायत पाटन अंकित जयवाल, जनपद पंचायत पाटन शैली सरवैया, पल्लवी साहू एवं आभा नेताम की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आदिवासी विकास भृत्य योगेश कुमार कोरी, योगेश टंडन, सरस्वती कोरी एवं हिरोंदा बाई की भी ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news