दुर्ग

अस्पताल से फरार कैदी बिहार से गिरफ्तार
20-Apr-2024 2:53 PM
अस्पताल से फरार कैदी  बिहार से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अप्रैल।
केंद्रीय जेल दुर्ग से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किए गए कैदी अनुपम झा को कुछ आरोपी बंदूक दिखाकर भगा ले गए थे, उस डकैत व बदमाश अनुपम झा को पकडऩे में बिहार पुलिस को सफलता मिली है। 

मुजफ्फरपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में दुकानदार एवं ग्राहक को बंधक बनाकर लगभग 51 लाख रुपए मूल्य के ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अनुपम झा को मुजफ्फर बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग से फरार हुए आरोपी अनुपम झा को मुजफ्फरपुर में लूट की घटना के बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर टीम ने गिरफ्तार किया है। अब दुर्ग की पुलिस टीम उससे पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर जा सकती है।

डकैती और हत्या के मामले में जेल से जिला अस्पताल उपचार कराने आये कुख्यात आरोपी अनुपम झा को दो बदमाशों ने हथियार के दम पर छुड़ा ले गए धे। 14 नवंबर 2023 की रात को जिला अस्पताल से फरार हुए आरोपियों को जिले की पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई थी। हालांकि इसके लिए थाना कोतवाली से दो विशेष टीम बनाकर बिहार, ओडिशा, कोलकाता, उत्तर प्रदेश भेजी गई थी।

फरार आरोपी अनुपम झा निवासी वैशाली बिहार ने अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृध्दि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।  जिला जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को  उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था। इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर अस्पताल पहुंचे। मरीजों के सामने कैदी की सुरक्षा में तैनात जवानों को डरा-धमका कर अनुपम को अपने साथ ले गए थे।  

इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी। बिहार के मुजफ्फर पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। अब दुर्ग पुलिस मुजफ्फरपुर जाकर मामले में पूछताछ करेगी । 

रिमांड पर लेकर आरोपी को लाया जाएगा -एसपी
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दुर्ग से फरार हुए आरोपी अनुपम झा को बिहार पुलिस ने लूट के एक मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। दुर्ग से पुलिस की एक टीम मुजफ्फरपुर भेजी गई है। वह पूछताछ करने के बाद कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी को दुर्ग लायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news