दुर्ग

डीईओ ने बाल वैज्ञानिक जसराज व प्रियांश को किया पुरस्कृत
20-Apr-2024 3:08 PM
डीईओ ने बाल वैज्ञानिक जसराज व प्रियांश को किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 20 अप्रैल। बाल विज्ञान कांग्रेस की दुर्ग जिले की जिला संयोजक सपना सोनी के नेतृत्व में जिले के वे बाल वैज्ञानिक जिनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2024 के लिए हुआ है, ने दुर्ग जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंन्द मिश्रा से भेंट की।

इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल भिलाई के बाल वैज्ञानिक जसराज सिंह सिंधु और प्रियांश भादूडी को जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं छत्तीसगढ़ काऊंसिल आफ साईस एवं टेक्नालाजी की ओर से प्राप्त नगद पुरस्कार प्रदान किया।

गौरतलब है कि इन विद्यार्थियों ने मत्स्य पालकों की सहायता के लिए एक ऐसी मशीन बनाई है जो खेत की सारी जानकारी मोबाईल पर दुनिया में कहीं भी पहुंचाती है और कहीं से भी नियंत्रित की जा सकती है। इन बाल वैज्ञानिकों ने शाला के विज्ञान शिक्षक अजय शर्मा के मार्ग दर्शन में यह कार्य किया। शाला के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news