दुर्ग

दूसरे का गेटपास लेकर बीएसपी में चोरी करने घुसा, सीआईएसएफ ने दौड़ा कर पकड़ा
21-May-2024 3:13 PM
दूसरे का गेटपास लेकर बीएसपी में चोरी करने घुसा, सीआईएसएफ ने दौड़ा कर पकड़ा

पहले भी चोरी के आरोप में पकड़ाया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 मई।
भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की नीयत से दूसरे व्यक्ति का गेटपास लेकर प्रवेश करने का प्रयास करने वाले आरोपी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ने दौड़ा कर पकड़ा है। आरोपी पूर्व में भी प्लांट में चोरी करते पकड़ा जा चुका है। उसको भट्टी पुलिस ने धारा 419, 451 और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 25 और 27 के तहत गिरफ्तार किया है। 

भट्टी पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के उप निरीक्षक सी रविन्द्र नाथ रेड्डी जोरातराई में ड्यूटी पर थे, तभी रात में जोरातराई समवाय एरिया चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ओपी 2 पटरी की ओर तेजी से जाते हुए दिखा। संदेह होने पर उसे रोक कर पूछताछ करने एवं बीएसपी प्लांट का गेटपास दिखाने कहा गया तो व्यक्ति भागने लगा। उसे दौड़ा कर पकड़ा गया।

चेकिंग में उसके पास बीएसपी का एक गेटपास मिला, जिसमें द्वारिका प्रसाद का नाम एवं बीएसपी कर्मचारी संख्या 404516, विभाग आरएमपी-2 दर्ज थी। गहनता से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति फिर भागने की कोशिश में गिर पड़ा। 

आरोपी के पास मिला गेटपास किसी और का निकला जबकि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तोषण लाल निवासी 242 मिनी माता पारा, स्टेशन मरौदा, वार्ड-62 के रूप में हुई है। 
तोषण के द्वारा बीएसपी कर्मचारी द्वारिका प्रसाद का गेट पास लेकर प्लांट के अंदर अपराधिक नीयत से अनाधिकृत प्रवेश करना पाया गया। 

पूछताछ पर उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह प्लांट के अंदर से चोरी के अपराध में संलिप्त रहा है तथा भट्टी पुलिस ने उस दौरान भी उसके खिलाफ वर्ष 2017 में धारा 447ए, 379, 34 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की थी। तोषण लाल द्वारा जानबूझकर यह जानते हुए कि वह गेट पास उसका नहीं है, किसी बीएसपी कर्मचारी के वैध गेट पास का आपराधिक नीयत से दुरूपयोग करना पाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news