दुर्ग

खाद का आधा भी नहीं हो पाया अग्रिम उठाव
22-May-2024 3:54 PM
खाद का आधा भी नहीं हो पाया अग्रिम उठाव

 इस बार अब तक वितरण मात्र 3308 टन का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 मई। जिले में गत वर्ष की तुलना में खाद का इस बार आधा भी अग्रिम उठाव नहीं हो पाया है आज की तिथि में गत वर्ष 7824 टन विभिन्न प्रकार के खाद का वितरण हो चुका था जबकि खरीफ वर्ष 20242 -25 के लिए अब तक मात्र 3308 टन खाद का वितरण हो पाया है

जानकारी के अनुसार जिले में खरीफ वर्ष 2024 में कुल 62300 टन खाद वितरण का लक्ष्य है इनमें 37380 सहकारी एवं 24920 टन निजी क्षेत्र के दुकानों से वितरण किया जाना है। अब तक जिले में कुल लक्ष्य के विरुद्ध 22634 टन खाद का भण्डारण हो चुका है। इसमें 17715 सहकारी एवं 4919 निजी क्षेत्र में भण्डारित है इनमें सहकारी क्षेत्र में आज की तिथि में सहकारी समितियों से 1803 टन एवं निजी क्षेत्र में 1505 टन खाद का वितरण हो पाया है, अर्थात गत वर्ष  आज की तिथि में वितरित कुल खाद का अब तक मात्र 42 प्रतिशत वितरण हो पाया इनमें सहकारी क्षेत्र में 29 प्रतिशत वितरण किया गया है, वहीं कुल लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 5 प्रतिशत खाद का वितरण हुआ है।

जिले में गत वर्ष आज की तिथि में यूरिया 3421 , सिंगल सुपर फास्फेट ,1246 एवं डीएपी 2361 टन का वितरण हो चुका था, जबकि इसबार अब तक यूरिया1549, सिंगल सुपर फास्फेट527 एवं डीएपी का मात्र 800 टन वितरण हो पाया है। अग्रिम उठाव की गति धीमी होने पर जरूरत के समय किसानों को खाद को लेकर दिक्कत हो सकती है।

बीज का भी मात्र 20 प्रतिशत वितरण

जिले में इस बार खरीफ में कुल 36296 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध बीज निगम में 27466 क्विंटल बीज उपलब्ध है इनमें 16538 क्विंटल का ही समितियों में भण्डारण हुआ भण्डारित बीज में से मात्र 7231 क्विंटल का वितरण हो पाया है जो कुल लक्ष्य का मात्र 19.92 प्रतिशत है।

कलेक्टर ने समय पर खाद बीज का

भण्डारण व उठाव कराने दिए निर्देश

सोमवार को खाद बीज की किल्लत को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने पर कलेक्टर ने जिले के समितियों में खरीफ बीज एवं खाद का भंडारण और उठाव समय पर कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही किसानों की आवश्यकता के मुताबिक बीज बोने के समय डाले जाने वाले खादों की आपूर्ति करने कहा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी और सभी एसडीएम को कृषि सेवा केन्द्रों का निरीक्षण कर भंडारित खादों की जांच करने के निर्देश दिये। सहकारिता विभाग के अधिकारियों को कम उठाव वाले क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद-बीज का उठाव कराने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news