दुर्ग

तेरह दिन से अपहृत आदिवासी नाबालिग छात्रा का पता नहीं
22-May-2024 10:25 PM
तेरह दिन से अपहृत आदिवासी नाबालिग छात्रा का पता नहीं

हिन्दू रक्षा मंच ने सीएम से शिकायत कर 26 को थाना घेरने की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 मई। पुरानी भिलाई थानांतर्गत दो सप्ताह से गायब आदिवासी नाबालिग लडक़ी का मामला गरमा गया है। हिन्दू जागरण मंच ने सीएम से शिकायत कर 26 को थाना घेरने की चेतावनी दी।

इस मामले में 11 मई को ही अपहरण का अपराध दर्ज होने के बावजूद परिजनों का आरोप था कि पुलिस बच्ची को खोजने में तत्परता नहीं दिखा रही है। जबकि परिजनों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी थी कि एक वर्ष से झारखंड से आकर अपने चाचा-चाची के घर रह कर प्लंबर का कार्य कर रहा मुस्लिम लडक़े की भूमिका पर संदेह है।

जानकारी मिली है कि वह लडक़ा भी नाबालिग है और फिलहाल शहर से गायब है। नाबालिग लडक़ी कक्षा 10वीं की छात्रा है तथा 9 मई की रात सभी खाना खाकर सोए और सुबह देखा तो लडक़ी गायब थी। इस मामले में आस पास रिश्तेदार में पतासाजी के बाद परिजनों ने पुलिस को खबर दी।

हिन्दू रक्षा मंच के प्रांत सह संयोजक रामबिहारी मिश्रा के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी कल रात पुरानी भिलाई थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।  मंच का भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई इस मामले में संतोषजनक नहीं है। संबंधित लडक़े पर संदेह जताने के बावजूद उनके परिजनों से पूछताछ तक नहीं हुई है।   मंच ने इस मामले को लेकर एसपी, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए 26 मई को थाना घेराव की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news