बलौदा बाजार

जल जीवन मिशन का पानी टंकी निर्माण 5 महीने से बंद
23-May-2024 2:37 PM
जल जीवन मिशन का पानी टंकी निर्माण 5 महीने से बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 मई। बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में पाइपलाइन बिछाई एवं स्टैंड पोर्स के काम कुछ कुछ घरों को छोडक़र 8 माह पहले पूरा तो कर लिया गया है, किन्तु पानी टंकी निर्माण कार्य को अधूरा छोडक़र ठेकेदार के द्वारा 5 माह से निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया हैं। साथ ही संबंधित कार्य का बोर्ड ही नहीं लगाया गया है।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने ग्रामीणों के हर घर शुद्ध जल मुहैया कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के योजना शुरू की थी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों का निर्माण शुरू हुआ, जिससे पाइपलाइन की मदद से हर घर तक पानी पहुंच सके। लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक उलट है। ज्यादातर पंचायतों में ठेकेदारों की लापरवाही एवं संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण नल जल योजना लापरवाही की भेंट चढ़ती दिख रही है।

ग्राम पंचायत के पदाधिकारी प्रवीण पांडे, परमेश्वर साहू उमाशंकर वर्मा, दिलीप वर्मा, अशोक वर्मा ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को जेसीबी से तोड़ा गया।

पाइपलाइन बिछाने का कार्य आठ माह से भी अधिक हो चुका है, किंतु अभी तक ठेकेदार के द्वारा तोड़े गए सीसी रोड की मरम्मत नहीं किए जाने से वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात से पहले तोड़े गए सीसी रोड निर्माण की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों को और भी अधिक परेशानी हो सकती है।

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर कलीराम पैकरा ने बताया कि पानी टंकी निर्माण कार्य को चालू करने ठेकेदार को बोला गया है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सीसी रोड निर्माण की मरम्मत के लिए भी बोलता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news