बलौदा बाजार

लोकोत्सव का रंगारंग समापन, अंतिम दिन उमड़ी भीड़
23-May-2024 7:57 PM
लोकोत्सव का रंगारंग समापन, अंतिम दिन उमड़ी भीड़

लोकोत्सव का रंगारंग समापन, अंतिम दिन उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 मई। छत्तीसगढ़ी लोक कला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा आयोजित लोकोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कला प्रेमी लोगों की अपार भीड़ ने साबित कर दिया कि उन्हें लोकोत्सव भाटापारा का हर वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है। तीनों दिवस कलाकारों ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया। लोकोत्सव में लोक कलाकारों -प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्र साव थे। अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत रायपुर के पूर्व उपाध्यक्ष ने की। साथ में मंच के संरक्षक नरेंद्र शर्मा ,अध्यक्ष रमेश यदु, बलदेव भारती, जी डी मानिकपुरी ,सुकृत साहू ,आर पी पटेल, पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

मां शारदे की पूजा के बाद  मैया के दीवाना भुवनेश्वर जस परिवार मटिया ढाबाडीह के द्वारा जस गीत की प्रस्तुति दी गई । तरुणा साहू जो कि आरपीएफ में इंस्पेक्टर है के द्वारा पंडवानी गायन प्रस्तुत किया गया। लोक लहर मंजू ध्रुव चरौटी लवन के निर्देशन में स्कूली बालिकाओं के द्वारा आकर्षक सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

फिर प्रारंभ हुई लोक कला मंचों की प्रस्तुति जिसमें छत्तीसगढ़ के किशोर कुमार के नाम से प्रसिद्ध पं. शिवकुमार तिवारी और सुरसुधा द्वारा भोलेनाथ के भजनों के साथ जस गीत प्रस्तुत किया गया।   मुख्य आकर्षण में लोक प्रयाग राजेश साहू राजिम की प्रस्तुति रही जिसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को नए ढंग से उजागर करने का प्रयास किया गया ।

जय जोहार डॉक्टर हीलेद्र ठाकुर बिलासपुर के द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीतों की भी खूब प्रशंसा हुई।

विधायक इंद्र साव ने कलाकारों एवं आयोजकों की प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं भी इस मंच का  साज सज्जा प्रभारी रहा हूं। आप सब के आशीर्वाद से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उन्होंने मंच से सम्मानित सभी प्रतिभाओं को बधाई दी। समूचे कार्यक्रम का सफल संचालन मंच के सचिव रघुनाथ प्रसाद पटेल ने किया ।

भारत सरकार द्वारा नाटक अकादमी पुरस्कार से अलंकृत लोक गायिका पूनम तिवारी का श्रीफल ,शाल प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। साथ में दसवीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर प्रिया देवांगन ,12वीं बोर्ड की टॉपर अदिति साहू एवं नगर के युवा भजन गायक पलाश शर्मा तथा मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर विधायक द्वारा सम्मान किया गया।

12वीं की मेरिट सूची में छठवा स्थान प्राप्त करने वाली नगर की छात्रा अदिति साहू को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्रा के उत्कृष्ट प्राचार्य से सम्मानित आरपी बांधे ने 5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने दिवंगत पुत्र की स्मृति में मार्मिक भजन चोला माटी के हे राम गाकर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही तबला वादन करते हुए उनके युवा पुत्र का हृदय गति रुक जाने से मंच पर ही निधन हो गया, परंतु आप सब युवा मेरे पुत्र के समान हैं। इस मार्मिक कथन से लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

पदाधिकारी सुकृत साहू, रघुनाथ प्रसाद पटेल, शालिकराम साहू ,गायत्री आडिल, सूर्यकांत योगी ,वीणा साहू ,टेकराम सेन ,कल्याणी साहू ,प्रिया सेन ,बोधनी साहू ,हेतराम कुर्रे ,मदन ठाकुर ,धनंजय तिवारी ,दुर्गेश यदु मोहन यदू एवं अजय यदु के द्वारा मंच से संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉक्टर जितेंद्र आडिल की स्मृति में गायत्री आडिल द्वारा प्रदत्त प्रतीक चिन्ह ,श्रीफल एवं अभिनंदन प्रशस्ति पत्र भेंट कर लोक कलाकारों का सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news