दुर्ग

जामड़ी पाटेश्वर आश्रम का निर्माण संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात-सीएम
24-Jun-2024 6:51 PM
जामड़ी पाटेश्वर आश्रम का निर्माण संपूर्ण  छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जून।
जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में माँ कौशिल्या धाम निर्माण हेतु संपर्क यात्रा रामबालक दास महात्यागी के साथ गत दिवस जशपुर जिले पहुंची जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया(कुनकुरी) पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी पत्नी कौशिल्या साय ने रामबालक दास महात्यागी का पूजा-अर्चना एवं आरती उतार कर हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राम बालक दास ने कहा कि जिस तरह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आयोध्या रामलला मंदिर महाकाल लोक उज्जैन का निर्माण डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसी तरह हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चाहेंगे कि विश्व के प्रथम मां कौशल्या धाम के निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ध्यान में लाया जाए और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का गौरव मां कौशल्या धाम पूरे विश्व में जाना जाए ।

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम बालक दास द्वारा मां कौशल्या धाम की स्थापना किया जाना संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है इस निर्माण से विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम उज्ज्वल होगा। उन्होंने माँ कौशल्या धाम के निर्माण में पूर्ण सहयोग करने की बात कही और प्रदेश की जनता से भी इसमें जुडऩे का आवाहन किया। सभा के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी साय ने बगिया आगमन पर संतराम बालक दास का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी तरह जशपुर जिले में आपका आगमन होता रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news