महासमुन्द

घुसकर मारपीट, मामला दर्ज
26-Jun-2024 3:01 PM
घुसकर मारपीट, मामला दर्ज

महासमुंद, 26 जून। एक व्यक्ति के घर घुसकर उसके साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।  प्रार्थी विनय साहू ने पुलिस को बताया है कि 20 जून की रात 9 बजे वह गांव के नेहरू साहू के किराना दुकान में बैठा था। तभी गांव का प्रदीप भोई आया और उसे देखकर पैसों के लेन देन की बात को लेकर गाली-गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। डण्डे के वार से विनय के हाथ में चोट आई। तभी वहां नेहरू साहू मारपीट करने से मना कर बीच बचाव किया। जिसके बाद विनय अपने घर चला गया। विनय के घर जाने के बाद प्रदीप भोई फिर रात्रि 12 बजे विनय के घर का दरवाजा खटखटाया।

तब विनय की मां प्रेमशीला साहू ने दरवाजा खोला। तभी प्रदीप भोई जबरन घर में घुसकर घर की परछी में जहां विनय सोया था वहां जाकर उसके साथ गाली.गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। प्रदीप ने जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 457, 506 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news