महासमुन्द

हाथी ने घर तोड़ा, अलर्ट
28-Jun-2024 3:10 PM
हाथी ने घर तोड़ा, अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा,  28 जून। समीप के बार अभ्यारण्य के ग्राम रामपुर के एक घर को हाथी ने घर तोड़ दिया। जनहानि की खबर नहीं ंहै।

ज्ञात हो कि बारनवापारा अभ्यारण्य के ग्राम रामपुर को 7 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भगत देवरी के समीप श्रीरामपुर के नाम से विस्थापित किया गया था। जहां के सैकड़ा भर से अधिक परिवारों को पक्के मकान के साथ कृषि योग्य भूमि एवं नगद राशि दी गयी थी परन्तु रामपुर के सात परिवारों ने श्रीरामपुर में शासन से जमीन और पक्के मकान तो ले लिए परन्तु वे रामपुर से श्रीरामपुर गए नहीं थे। कल रात इसी रामपुर की ओर एक विशालकाय हाथी के बढऩे की खबर अलर्ट के लिए जारी की गई थी।

    कल देर रात एक हाथी ने रामपुर निवासी राजकुमार दीवान के घर को तहस-नहस कर डाला। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।

   दूसरी ओर अभ्यारण्य अधीक्षक आनन्द कुदरिया ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि क्षेत्र में तीन हाथी अकेले अकेले घूम रहे हैं, जिसका अलर्ट भी लगातार जारी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चूंकि रामपुर ग्राम का विस्थापन हो चुका है प्रभावितों को घर एवं खेत सहित नगद राशि दी जा चुकी है लिहाजा इस मामले में मुआवजा प्रकरण नहीं बन सकता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news