महासमुन्द

शराब आहतों में नियमों का पालन नहीं -विनोद चंद्राकर
27-Jun-2024 11:15 PM
शराब आहतों में नियमों का पालन नहीं -विनोद चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जून। पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि सरकार शराब के माध्यम से राजस्व बढ़ाने आहाता पॉलिसी लेकर आई। लेकिन इन आहतों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। अहातों में नियमानुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड, पीने के लिए शुद्ध आरओ वाटर, खाने की व्यवस्था, कूलर, पंखा, आवश्यक पडऩे एसी, बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था तथा शौचालय, सफाई की विशेष ध्यान रखा जाना है। लेकिन आहतों को उपरोक्त सुविधाओं के बिना आधे.अधूरे तैयारियों के साथ चलाया जा रहा है।

उनका कहना है कि स॥ाई के अभाव आहातो में गंदगी पसरी हुई है।

शराब खरीदने गए लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिलने पर यदि वे स्वयं अन्यत्र स्थान से पानी बॉटल ले जा रहे हैं, तो उन्हें फाइन वसूला जा रहा है। और फाइन देने से मना करने पर आहता संचालकों द्वारा लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट की जा रही है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में नई-नई शराब दुकानें खोलकर तथा आहाता के माध्यम से कमाई का जरिया बनाने वाले भाजपा सरकार में भाजपा के तमाम छोटे.बड़े नेता मौन हैं। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान यही नेता शराबबंदी की मांग को लेकर छाती पीट रहे थे। जनता के समक्ष शराब विरोधी होने का दिखावा करने वाले ये सभी भाजपा सरकार के काले कारनामों का हिस्सेदार बन गए हैं। आहाते बनाकर शराब बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में कुछ लोगों को चिन्हांकित कर आहाते आंबटित किये गये हंै। प्रभावशाली भाजपा नेताओं के अनुशंसा पर आहाते आबंटित किये गये हैं। इनके राज में शराब की कोचियागिरी शुरू हो गयी है। शराब दुकानों से 200 रुपए प्रति पेटी अतिरिक्त देकर कोचिये गली मोहल्ले में शराब बेच रहे हैं और इन्हें सत्ता पक्ष के नेताओं का विशेष संरक्षण मिला हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news