महासमुन्द

श्रीराम सेना ने हिंदू साम्राज्य दिवस पर निकाली शोभायात्रा
25-Jun-2024 10:12 PM
श्रीराम सेना ने हिंदू साम्राज्य दिवस  पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जून।
  नगर में पहली बार शिवाजी की शोभायात्रा निकालकर हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया। शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

श्री राम सेना द्वारा शनिवार शाम 5 बजे श्री राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के महामाया मंदिर चौक, बिठोबा चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, छत्रपति शिवा जी चौक से बरोंडा चौक दुर्गा मंदिर पहुंची।  शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र अखंड भारत की झांकी, श्री राम लला की झांकी, हनुमान जी की झांकी, शिवाजी महाराज का वेश धारण किए युवक रथ पर सवार एवं ढोल की थाप पर आतिशबाजी था। 

जिला मराठा समाज महासमुंद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राव घाडग़े, उपाध्यक्ष महावीर पवार, संरक्षक प्रलय थिटे, कोषाध्यक्ष भूषण राव भोसले, जनार्दन पवार सहित ज्योति पवार ने शिवाजी महाराज को माल्यार्पण कर जय घोष के साथ स्वागत किया। श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धरती पर कुछ ऐसी हस्तियां जन्म लेती हैं, जिनके कर्म और विचार सदियों तक लोगों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसे ही व्यक्तित्व के स्वामी छत्रपति शिवाजी महाराज हुए। इसलिए महान मराठा छत्रपति शिवाजी की जयंती को एक पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए। 

अंत में भारत माता की आरती पश्चात शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में श्री राम सेना के प्रथित तिवारी, राज साहू, शुभम टोंडेकर, श्रीजन डडसेना, आर्यन मेहता, चंद्रकात साहू, चंद्रहास साहू, राहिल गुप्ता, लवेश साहू, मुरली सिंह राजपूत,  गुलाब ठाकुर, कुंदन थानेकर,प्रभु श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news