महासमुन्द

बारिश, शहर और गांवों में घंटों ब्लैक आउट
27-Jun-2024 2:54 PM
 बारिश, शहर और गांवों में घंटों ब्लैक आउट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जून। कल दोपहर बाद झमाझम बारिश होते ही जिले तमाम शहरों और गांवों में घंटों तक ब्लैक आउट हुआ। इससे लोग परेशान हुए। मई-जून माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसून पूर्व मेन्टेनेंस पर लाखों खर्च किए गए हैं। लेकिन नतीजा जीरो निकला। दोपहर में हुई तेज बारिश के दौरान बिजली बंद हुई। काफी देर बाद में बिजली आई भी तो शाम की बारिश और बादलों की तेज गर्जना के बाद फि र 5 बजे से बंद हो गई आरै देर रात नहीं आ पाई। शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी घंटों बिजली गुल रही।

कलेक्टर,एसपी निवासी यानी सिविल लाइन का इलाका हो या विधायक निवास का मोहल्ला, सभी जगह कल घंटों बिजली गुल रही। अनेक गांवों में कल हुई बारिश के पहले से ही बिजली बंद थी। महासमुंद शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक, बागबाहरा, पिथौरा, बसना तथा सरायपाली शहरों के अलावा इनके सभी गांवों में रात को घंटों ब्लेक आउट रहा। इस दौरान भीषण उमस के कारण लोगों को घरों के बाहर निकलना पड़ा। इसके चलते कल पानी की टंकियां भी नहीं भर पाईं। फलस्वरूप लोगों को नलों से पानी भी नहीं मिल पाया।

हाल ही में विभाग ने पखवाड़े भर मेंटेनेंस का काम किया था। इसके बाद भी घंटों बिजली गुल होने की वजह से लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी रही। जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बिजली गुल हो गई तो देर रात तक बहाल नहीं हुई थी।

 बिजली गुल होने की वजह से लोग अपने घरों की छत पर या फिर घर के बाहर टहलते रहे। साथ ही बिजली ऑफिस में फोन लगाते रहे। लेकिन हमेशा की तरह ऑफिस के लैंड लाइन नंबर पर घंटी ही जाती रही।

 

लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। शहर के मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड, इमली भांठा, नयापारा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मचेवा, रमन टोला सहित आसपास के ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बदहाल रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news