महासमुन्द

सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेत की पानी निकासी बंद किया, शिकायत
27-Jun-2024 11:15 PM
सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेत की पानी निकासी बंद किया, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जून। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम किसड़ी में एक खेत से लगे शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर खेत से पानी निकासी अवरूद्ध किये जाने की शिकायत खेत के कृषक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व थाना प्रभारी बलौदा से करते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।

ग्राम किसड़ी निवासी प्रमोद प्रधान ने एसडीएम व थाना प्रभारी को दिये शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम के पूर्व दिशा कसडोल के मार्ग किसड़ी पर स्थित मुख्य पानी निकासी पुल से लगभग 60 मीटर की दूरी पर स्थित खसरा नं. 875 रकबा 0.17 हेक्टेयर भूमि, पटवारी हल्का नं. 31 रानिमं. अर्जुण्डा में प्रकाश, प्रमोद, प्रतोष, प्रवीण प्रधान, हेमकुमारी के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि में उन्होंने खरीफ  फसल के लिए 12 जून को पान 804 जमुना धान खुर्रा बोनी की थी। उक्त खेत में पहली बारिश 21 जून एवं द्वितीय बारिश 23 जून को हुई, जिसमें धान अंकुरित हो रहा था कि पानी निकासी नहीं होने के कारण खेत में पानी भर गया है धान के बीज सडऩे के कगार पर है। 

इस खेत से पानी निकासी खेत के सतह से लगा हुआ खेत ख न.876 देवार्चन मेहेर पिता मनो मेहेर के खेत से रोड किनारे शासकीय भूमि से होती थी। वर्तमान में उनके द्वारा जमीन पर मकान निर्माण कर सामने शासकीय भूमि को कब्जा कर पानी निकासी अवरूद्ध कर दिया है। खेत से पानी निकासी नहीं हो पाने के कारण खेत में धान का अंकुरण नहीं हो पा रहा है। अत: उक्त शिकायत करते हुए आवेदक के द्वारा पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news