महासमुन्द

स्कूल के पहले दिन तिलक लगा मिठाई खिलाकर स्वागत
27-Jun-2024 11:16 PM
स्कूल के पहले दिन तिलक लगा मिठाई खिलाकर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जून। नए शिक्षण सत्र की शुरूआत कल से हो चुकी है और आज दूसरे दिन भी स्कूल में रौनक है। कल बच्चों को स्कूलों में तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और बच्चों ने उत्साह के साथ शाला में प्रवेश किया। इस तरह एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौट आई है। जिले के सभी ब्लॉक में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव की तिथि का निर्धारिण किया गया था। कई स्कूलों में गणवेश और पुस्तक भी बांटे गए। कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभित्र आश्रम, स्कूल, छात्रावासों में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शैक्षणिक संस्थाओं में न्यौता भोज का आयोजन हुआ।

बुधवार को महासमुंद नयापारा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। यहां गणवेश, पुस्तक और नव प्रवेशी बच्चों का तिलक, रोली लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिता जी रावटे, पार्षद मीना वर्मा, रमेश साहू, गोपाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे और पालकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव से बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है। राज्य सरकार प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पुस्तकें और गणवेश उपलब्ध कराती है, ताकि स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चे अध्ययन में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समुचित वातावरण प्रदान करता है।

कार्यक्रम में मौजूद अनिता जी रावटे ने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और मोबाइल या अन्य गैजेट्स का कम से कम इस्तेमाल करें। यदि इस्तेमाल करना भी हो तो शिक्षा के उद्देश्य से इस्तेमाल करें। पार्षद मीना वर्मा ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उन्होंने प्राचार्य और सभी शिक्षकों को बधाई दी। े

शहर के वृंदावन स्कूल में भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक एम आर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, पार्षद देवीचंद राठी, उपप्रचार्या इंदु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका आशा ज्योति डोरा,विजय लक्ष्मी राव,उर्मिला अग्निहोत्री , अमृता चंद्राकर एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक.शिक्षिका उपस्थित थे। विद्यालय की शिक्षिका अंशु यादव व नंदनी साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षिका दामिनी वैष्णव, सुमन साहू, अंशु यादव ने समस्त विद्यार्थियों का तिलक लगाकर विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोनी में पालक लीलाधर साहू, तोरण पटेल एवं छात्राओं की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जगदीश चंद्राकर ने छात्राओं को नियमित विद्यालय आकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया। संचालन परस राम सिन्हा ने किया। पाठ्य पुस्तक प्रभारी महेंद्र ध्रुव ने वितरित किया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता संतराम साहू ने किया। गांव शेर स्थित स्कूल में भी प्रवेश में  कक्षा छठवीं व कक्षा नवीं के नव प्रवेशित बच्चों को एसएमसी सदस्यों गोपाल साहू, धर्मेंद्र सेन, पूरण साहू, गोविंद निषाद,प्राचार्य एसबी लाल सहित वरिष्ठ व्याख्याताओं एवं शिक्षकों के आतिथ्य में प्रवेश दिलाया।

स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर के उद्घोष के साथ प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा का शाला प्रवेशोत्सव प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर ने कहा कि ष्विद्यार्थी राष्ट्र की बुनियाद है और शिक्षक राष्ट्र के निर्माता। शिक्षक बच्चों को गढक़र सुरक्षित भविष्य की नींव तैयार करता है। क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के भावी कर्णधार है। स्वाभिमानी शिक्षक ही स्वाभिमानी राष्ट्र का निर्माण करता है। शाला प्रवेशोत्सव नये सत्र की नई शुरुआत का उत्सव है। जहां बच्चे नये उत्साह के साथ सीखने की ललक लेकर शाला में प्रवेश करते हैं।

इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर किया। अतिथियों द्वारा बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशा परमार ने शत.प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया।

संस्था के प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने पालकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित शाला भेजिए। हमारा प्रयास होगा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता यादव, वरिष्ठ शिक्षक डोमार साहू, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के संचालक देवदत्त चन्द्राकर, रूपा टंडन, मीना चन्द्राकर, कमला, निशी यादव आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुबे कुमार पटेल व आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गायत्री चन्द्राकर ने किया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पश्चात् सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर की ओर से नेवता भोज का आयोजन भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news