महासमुन्द

बस ने कार को ठोका, प्रधान आरक्षक गंभीर
26-Jun-2024 3:03 PM
बस ने कार को ठोका,  प्रधान आरक्षक गंभीर

महासमुंद, 26 जून। तेज रफ्तार बस की ठोकर से प्रधान आरक्षक घायल हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साराडीह मोड़ पर महासमुंद की ओर से आ रही बस ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और मौके पर वाहन चेकिंग कर रहे प्रधान आरक्षक को ठोकर मार दी। जिससे प्रधान आरक्षक को चोटें आई।  जानकारी के अनुसार सोमवार को यातायात विभाग की टीम साराडीह मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। करीब साढ़े 5 बजे रायपुर से ओडिशा जा रही कार ने वाहन चेकिंग में व्यस्त प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू को टक्कर मार दी। जिससे उनके कमर और पसली में चोटें आई। घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें रायपुर रिफर कर दिया।

इस मामले में चश्मदीद कार चालक वार्ड नं 1 शांति नगर खरियार रोड नुआपड़ा निवासी जगमोहन बेहरा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह चाचा मनोज बेहेरा का चेकअप कराने रायपुर के एक अस्पताल लेकर गया था। जहां से वापसी के दौरान कार को चालक नरसिंग नायक चला रहा था। कार में मेरे साथ चाचा मनोज बेहेरा, चाची लक्ष्मी बेहेरा एवं मामा आकाश कुमार बेहेरा पीछे की सीट में बैठे थे। करीब शाम 5.30 बजे जब साराडीह मोड़ के पास एनएच 353 रोड में पहुंचे थे कि पीछे से आ रही बस क्रमांक सीजी 04 एमजे 3872 के चालक ने बस को तेज गति से व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी कार को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे मेरी कार की गति अचानक बढ़ गई एवं मेरी कार रोड किनारे खड़े ट्रैफिक जवान को ठोकर मारते हुए रोड पर बने डिवायडर में चढ़ गई।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news