राजनांदगांव

रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने लिया सुरक्षा का जायजा
03-Jul-2024 3:43 PM
रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक  ने लिया सुरक्षा का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मान मुनव्वर खुर्शीद रेसुब/द.पू.म.रे./ बिलासपुर द्वारा रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का विस्तृत वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या नागपुर उपस्थित थे। किए गए विस्तृत निरीक्षण का क्रमवार विवरण निम्नवत है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त/नागपुर की उपस्थिति में  निरीक्षण के क्रम में बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। जिसमें निरीक्षक-5, उप-निरीक्षक-02, स.उप. निरी-3 एवं बल सदस्य-32 कुल 42 रेसुब अधिकारी/बल सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें बल सदस्यों की समस्याओं तथा ग्रिवान्स के संबंध में जानकारी लेकर उनके ग्रिवान्सी का निवारण करने का आश्वासन दिया गया। विविध ड्राईव्ह की जानकारी देते कार्रवाई करने निर्देश दिए गए तथा 143 अवैध टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर निगरानी रखकर उन पर नकेल कसने एवं लगातार विशेष अभियान चलाने एवं आसूचना रखने एवं ड्राईव के दौरान आवश्यक कार्रवाई  करते रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं नवीन तकनीकी का प्रयोग करने, डिजिटल एविडेंस की उपयोगिता एवं लागू होने वाले नवीन कानून की भली-भांति जानकारी रखने एवं उसका निरंतर अध्धयन करने एवं निकट भविष्य में इसका कार्रवाई के दौरान उचित रूप से प्रयोग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इसी के साथ बल सदस्यों को स्वास्थ्य एवं कर्तव्य संबधी आवश्यक निर्देश देते रोजाना व्यायाम, योगासन करने आदि की सलाह दी गई एवं बाइक गाड़ी चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं कार का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु निर्देश दिए गए।

विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
महानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का निरीक्षण किया गया। जिसमें पोस्ट कार्यालय, रोजनामचा कक्ष, हाजत, सीसीटीवी को चेक किया गया। जिसमें पोस्ट में विभिन्न प्रकार के रिकार्ड रजिस्टर केस फाइ्रल, डोजियर इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ ही इनको उचित रूप से मेन्टनेंस करने एवं साफ-सफाई  रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में रेसुब बैरक एव बैरेक प्रांगणका निरीक्षण किया गया एव बैरेक प्रांगण में पौधे तथा गार्डन को विकसित करने हेतु निर्देश दिए एवं महोदय द्वारा प्रांगण एरिया में ट्री प्लांटेशन किया गया।

निरीक्षण के क्रम में रेसुब बैरेक मेस की चेकिंग की गई। मेस में बल सदस्यों को पौष्टिक आहार मिलने संबंधी तथा साफ- सफाई रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का रेलवे संपत्ति का मालखाने का निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा रेलवे संपत्ती (अवैध कब्जा) अधिनियम की 09 संपत्ति एवं रेलवे अधिनियम की 03 संपत्ति को चेक किया गया। जिसमें संपत्ति के रखरखाव एवं साफ-सफाई के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए।  

निरीक्षण के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट राजनांदगांव में तरुणा साहू, प्रभारी निरीक्षक रे सुब डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सीआईबी/नागपुर, प्रभारी निरीक्षक एसआईबी/नागपुर एवं अन्य अधिकारियों को अपराध नियंत्रण रोकथाम, डिटेक्शन नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news