खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव-पौधरोपण
08-Jul-2024 7:01 PM
संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव-पौधरोपण

खैरागढ़, 8 जुलाई। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं वृहद वृक्षारोपण का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भैंसातरा के प्रांगण में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के मुख्य आतिथ्य, दुर्गेश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ।

प्रवेश उत्सव का शुभारंभ संकुल प्राचार्य  घनश्याम मांडवी द्वारा प्रस्तुत शालेय गतिविधियों से हुआ। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिस पर मुख्य अतिथि ने पुरस्कार भी प्रदान किए।

प्रवेश उत्सव पर कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी में प्रवेश करने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किए गए तथा उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि  हर्षिता स्वामी बघेल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संकुल प्राचार्य घनश्याम मांडवी एवं संकुल समन्वयक  अशोक कुमार शाह के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत लगभग 5 फीट के 51 पेड़ों का रोपण शाला परिसर में किया गया।

 कार्यक्रम में संस्था के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किए गए। डोंगरगढ़ विधायक ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा भारत के भविष्य के प्रति उन्हें उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराया।

 विधायक ने शाला  परिवार की ओर से की गई मांगों के संदर्भ में सभा कक्ष के लिए 10 लाख रुपए एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण कराए जाने की घोषणा की ,जिसका पूरे शाला परिवार की ओर से उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम में  दुर्गेश द्विवेदी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  शिव कुमार साहू , टेक सिंह वर्मा,  लेखन वर्मा , राम अवतार वर्मा सहित संकुल के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य  घनश्याम मांडवी  द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक  अशोक कुमार शाह द्वारा किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news