खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा 12 तक
24-Jul-2024 2:49 PM
हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा 12 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 24 जुलाई।
छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कुल एवं हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक संचालित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी ने बताया कि जिले में उक्त परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र सेजेस छुईखदान तथा सेजेस खैरागढ़ को बनाया गया, जिसमे विकासखंड खैरागढ़ से दसवी के लिए 591 तथा बारहवीं के 318 छात्र-छात्राएं तथा विकासखंड छुईखदान से दसवी के 437 तथा बारहवीं के 240 छात्र छात्राये सम्मिलित हो रहे है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्विवेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा प्रात: 9 से 12.15 तक संचालित होगी। इस परीक्षा के संचालन कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उडऩदस्ता दल का गठन किया गया जो की परीक्षा दिवस के दौरान परीक्षा में नकल रोकने का कार्य करेंगे, साथ ही सम्पूर्ण परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिला के लिए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर को बनाया गया है।

हायरसेकेंडरी (12वीं) की हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें सेजेस बालक खैरागढ़ में 16 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी एवं सेजेस छुईखदान में 17 विद्यार्थी सम्मिलित हुये तथा 02 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news