खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बिजली दर में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने किया विरोध
09-Jul-2024 4:39 PM
बिजली दर में बढ़ोत्तरी  का कांग्रेस ने  किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जुलाई।
बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सभी जिलों के सभी ब्लॉक मु यालय में विरोध प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।

इसी कड़ी में खैरागढ़ जिले में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सभी ब्लॉक मु यालय में धरना-प्रदर्शन किया हैं। कांग्रेसियों का साफ तौर पर कहना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में वृद्धि की गई है। प्रदेशभर में हर बार अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता और किसान परेशान है। ऐसे में लोगों पर महंगाई की मार पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की तरफ से बढ़ाई गई विद्युत दर को वापस लिए जाने और प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है। वहीं प्रदेश की आमजनता और किसानों को राहत देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

उक्त कार्यक्रम में भीखम छाजेड़, आकश दीप सिंह गोल्डी, मनराखन देवांगन, विप्लव साहू, निर्मला विजय वर्मा, उत्तम जंघेल, सरद रजक, रिंक्कू गुप्ता, दीपक देवांगन, सत्य वान वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, ओम साहू, कोमल वर्मा, संत निषाद, भागबली बंसोड़, बलदेव वर्मा, रतन सिंगी, रविन्द्र सिंह गुड्डा, रामकुमार जांगड़े सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news