खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जन भावनाओं के विपरीत काम कर रही है सरकार-यशोदा
17-Jul-2024 2:23 PM
जन भावनाओं के विपरीत काम कर रही है सरकार-यशोदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 जुलाई।
केसीजी जिले में भाजपा सरकार के द्वारा कंपोजिट शराब दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 16 जुलाई को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विधायक यशोदा वर्मा, जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक यशोदा वर्मा ने वार्ता में कहा कि भाजपा की सरकार लगातार किसान विरोधी छात्र विरोधी पर्यावरण प्रदूषण विरोधी के खिलाफ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद केसीजी जिले में कंपोजिट शराब दुकान खोलने का नाम 6 जगहों पर प्रस्तावित किया गया है, जिसमें उदयपुर, पांडादाहा, ठेलकाडीह, गातापार जंगल, पैलीमेटा जालबांधा सहित गांवों में शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया की जा रही है। 

विधायक ने यह भी कहा जिले के पंडरिया, विचारपुर, बुंदेली में सीमेंट फैक्ट्री खोलने की प्रकिया जारी है। पर आसपास के ग्रामीणों ने काफी विरोध भी किया है. पंडरिया व विचारपुर के ग्रामीणों ने खैरागढ़ कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया था। जिस पर अधिकारियों ने बिना सूचना के धरना प्रदर्शन करने के आरोप में अपराध पंजीबद भी कराया था। सरकार और प्रशासन पंडरिया के आसपास के ग्रामीणों को बिना जानकारी के सीमेंट फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव किया गया है, जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे कांग्रेस पार्टी भी सीमेंट फैक्ट्री खोलने के समर्थन में नही है। क्योंकि सीमेंट फैक्ट्री खुलने से आसपास के खेतों में अनाज पैदा नहीं हो पाएगा और जमीन बंजर हो जाएगा स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। 

पूर्व के कांग्रेस सरकार ने शिक्षा पर काम किया
कांग्रेस पार्टी ने पूर्ववर्ती शासनकाल में जालबांधा, बाजार अतरिया में छात्रों के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालय की स्थापना किया है, वहीं सत्ता परिवर्तन होने के बाद से विष्णु देव की सरकार ने युवाओं के ऊपर अत्याचार करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र को चुना वहीं भाजपा की सरकार अब उन्हीं जगहों पर शराब दुकान खोलने का नाम प्रस्तावित किया है, जो युवाओं के भविष्य के लिए खतरे का निशानी है। जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने बताया कि भाजपा की सरकार प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश के आधे महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रूपए दिया जा रहा वहीं बाकी अन्य महिलाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

खनिज विभाग के संरक्षण में हो रहा है बड़ा खेल
कांग्रेस के जिला युका अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बताया कि खनिज विभाग के द्वारा पूंजीपति ट्रांसपोर्टरों को पूरा संरक्षण दिया जा रहा है विरोध करने पर छोटे-मोटे ट्रांसपोर्टरों को पकड़ा जाता है खानापूर्ति के लिए कार्रवाई किया जाता है, जबकि वहीं बड़े ट्रांसपोर्टों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक धमधा रोड से होते हुए सीधे खैरागढ़ पहुंच रही है। बड़े-बड़े डंपरों पर रेती गिट्टी बिना रायलेटी के लगातार पहुंच रही है और खनिज विभाग मौन साधा हुआ है तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि हमारे द्वारा 17 जुलाई से कंपोजिट शराब दुकान के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसमें दो फॉर्म होगा एक समर्थन करने वाला और एक नहीं करने वाला क्षेत्र की जनता नहीं चाह रही है कि शराब दुकान खुले लेकिन सरकार की मंशा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news